Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 16:51 IST

जौनपुर के बाद बस्ती में मायावती ने बदला प्रत्याशी, कटा दयाशंकर मिश्रा का टिकट; जानिए नया उम्मीदवार

बस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने हरीश चंद्र द्विवेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
dayashankar mishra and mayawati
मायावती ने दयाशंकर मिश्रा का बस्ती से टिकट काट दिया है। | Image:facebook
Advertisement

Basti News: बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने जौनपुर के बाद अब बस्ती लोकसभा सीट पर भी अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पहले मायावती ने दयाशंकर मिश्रा को बस्ती लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, जो चुनावों के लिए अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर चुके थे। अभी दयाशंकर मिश्रा का टिकट काटते हुए मायावती ने लवकुश पटेल को कैंडिडेट बना दिया है।

बस्ती लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। उसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज आखिरी तारीख थी। ऐन मौके पर मायावती ने बस्ती में कैंडिडेट बदला है। इतना ही नहीं, लवकुश पटेल अपना नामांकन भी दाखिल करके आ गए हैं। बस्ती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने हरीश चंद्र द्विवेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से राम प्रसाद चौधरी चुनाव मैदान में हैं। मायावती की तरफ से बस्ती में कैंडिडेट उतारे जाने के बाद यहां चुनावी लड़ाई त्रिकोणीय मुकाबले में बदल चुकी है।

Advertisement

बीजेपी को छोड़कर बसपा में गए थे दयाशंकर मिश्रा

पहले से घोषित बसपा के उम्मीदवार दयाशंकर मिश्रा भारतीय जनता पार्टी में सीनियर लीडर थे। चुनावों में टिकट ना मिलने की वजह से उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था और बीएसपी में शामिल गए थे। इनाम के तौर पर मायावती ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट थमाया था। बताया जा रहा है कि बस्ती में बदले राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए बसपा ने दयाशंकर मिश्रा को हटाकर अब वहां से लवकुश पटेल को चुनाव में उतारा है।

Advertisement

जौनपुर में मायावती ने श्याम सिंह यादव को टिकट दिया

इसके पहले मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी बदला। जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया। मायावती ने मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव की जगह धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला को जौनपुर से चुनावी मैदान में उतारा था, जो पिछले दिनों अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। हालांकि अब बसपा ने जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट दे दिया है। श्याम सिंह यादव ने खुद इसकी पुष्टि की।

Advertisement

श्याम सिंह यादव जौनपुर के पूर्व सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर सीट बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई थी। इस सीट पर एसपी-बीएसपी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाले बीएसपी उम्मीदवार श्याम सिंह यादव ने जीत हासिल की थी। हालांकि 16 अप्रैल को जब मायावती ने बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, उसमें से श्याम सिंह यादव का नाम गायब था। मायावती ने श्याम सिंह यादव का टिकट काटकर श्रीकला को दिया था। फिलहाल बसपा ने प्रत्याशी बदल लिया है और फिर से श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया है।

यह भी पढ़ें: 'पहले सचिन फिर बघेल को लगाई कॉल,पवन खेड़ा ने तो मुझे डांटा',राधिका खेड़ा

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 16:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo