Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 16:09 IST

'पहले सचिन फिर बघेल को लगाई कॉल, पवन खेड़ा ने तो मुझे डांटा',राधिका खेड़ा के आरोपों से हिली कांग्रेस

राधिका खेड़ा के खुलासे ने देश की सियासत को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस से इस्तीफा देने के अगले दिन उन्होंने कई सनसनीखेज खुलासे किए।

Reported by: Kiran Rai
Radhika Khera
राधिका खेड़ा ने खोले कांग्रेस के कई राज | Image:Republic
Advertisement

Radhika Khera:  राधिका खेड़ा ने 30 अप्रैल को अपने संग हुई बदतमीजी की शिकायत एक नहीं बल्कि 4 बड़े नेताओं से की। अपना इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद मीडिया के सामने आईं तो आपबीती सुनाई। कांग्रेस आलाकमान और बड़े पदाधिकारियों के बेपरवाह अंदाज को निशाने पर लिया। कहा कैसे पदाधिकारियों से सब कुछ कहने के बावजूद उन्हें खामोश रहने की सलाह दी गई।

5 मई को ही एक्स पर अपना इस्तीफे की जानकारी साझा की थी जिसमें लिखा था “आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी।”

Advertisement

पहले सचिन पायलट को किया कॉल

राधिका खेड़ा ने इस्तीफे के अगले दिन मीडिया से बात करते हुए अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा किया। पार्टी पदाधिकारियों पर बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा-  मैंने सबसे पहला काम यह किया कि मैंने सचिन पायलट को फोन किया लेकिन उन्होंने मुझसे बात नहीं की, उनके पीए ने मुझे बताया कि सचिन पायलट व्यस्त हैं। उनके पीए ने कहा हम सरगुजा जा रहे हैं...वहां किसी से बातचीत की और फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस घटना के बारे में कुछ भी न बोलूं, अपना मुंह न खोलूं। गाड़ी में पीछे बैठा आदमी बात नहीं कर पाए।

Advertisement

भूपेश बघेल, पवन खेड़ा और जयराम रमेश से भी नहीं हो पाई बात

राधिका ने कहा- इसके बाद मैंने भूपेश बघेल, पवन खेड़ा को फोन किया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया...बाद में भूपेश बघेल ने मुझे वापस फोन किया और मैंने उनसे कहा कि मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं लेकिन उन्होंने मुझे छत्तीसगढ़ छोड़ने के लिए कहा और तब मुझे समझ आया कि कैसे ये सब सिर्फ एक साजिश थी।"

पहले भी हुआ था ऐसा...

खेड़ा ने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मीडिया सेल के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। न्याया यात्रा का जिक्र किया और कहा,” सुशील कुमार ने मुझे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान शराब ऑफर की थी। जब हम यात्रा के दौरान कोरबा में थे और मेरे साथ मीडिया सेल की दो लड़कियां भी थी उन्होंने मुझे बार बार फोन करके पूछा कि मुझे कौनसी शराब चाहिए। वह मेरे कमरे को बार खटखटाते थे। यह बात मैंने सचिन पायलट जी को भी बताई और वहां के प्रदेश अध्यक्ष जी को भी कहा था। दिल्ली में भी जयराम रमेश जी से लेकर पवन खेड़ा तक मैंने यह बात पहुंचाई थी। लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ। मेरी सुनवाई नहीं हुई क्योंकि मैं पार्टी की हिन्दू विरोधी भावना के खिलाफ रही हूं।”

प्रियंका-राहुल ने नहीं दिया समय

कांग्रेस पार्टी से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने कहा, "मैं 3 साल से लगातार प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से समय मांग रही हूं। उनका ऑफिस हमेशा इधर-उधर भेज देता था। न्याय के दौरान भी राहुल गांधी किसी से नहीं मिले वे आते थे अपनी यात्रा में 5 मिनट हाथ हिलाते थे और जाकर बैठ जाते थे। वे कार्यकर्ता से नहीं मिलते थे। उनको न्याय यात्रा केवल कहने के लिए करनी थी। मुझे लग रहा है कि उनको ट्रैवल ब्लॉगर बनने का शौक है और वे वहां ट्रैवल ब्लॉगिंग कर रहे थे..मैंने लगातार उनके(प्रियंका गांधी) ऑफिस से संपर्क बनाने की कोशिश की पर वे किसी से नहीं मिलती। ऐसा प्रियंका चतुर्वेदी के साथ हुआ, अर्चना गौतम को कांग्रेस कार्यलय के बाहर पीटा गया। जो लोग मणिपुर और कर्नाटक की बात करते हैं वे खुद अपने घर में लड़कियों को पीट रहे हैं।"

ये भी पढ़ें- मुझे गंदी गालियां दी गईं, अंदर से कुंडी बंद कर दी...', राधिका खेड़ा के आरोपों से कांग्रेस में खलबली
 

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 15:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
16 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo