अपडेटेड 19 May 2024 at 08:20 IST

'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख जान्हवी कपूर हुईं हैरान, दिया ऐसा रिएक्शन

Janhvi Kapoor: 'सुपरस्टार सिंगर 3' के कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख जान्हवी कपूर ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया है।

Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर | Image: IANS

Janhvi Kapoor: 'सुपरस्टार सिंगर 3' में कंटेस्टेंट क्षितिज सक्सेना ने 'तुमसे मिलके दिल का' गाने पर परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस से खुश बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कहा कि, उन्हें उनमें इस लेवल की एनर्जी देखकर हैरानी होती है।

बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो के नए एपिसोड का नाम 'कव्वाली नाइट्स' है।

जान्हवी अपनी लेटेस्ट फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करने वहां पहुंचीं।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आए क्षितिज और मराठी मुलगी सायली ने शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'मैं हूं ना' के गाने 'तुमसे मिलके दिल का' पर जोरदार परफॉर्मेंस दिया।

Advertisement

परफॉर्मेंस को देख जान्हवी ने कहा, "मैं यह देखकर हैरान हूं कि आपमें से हर एक ने कितना बेहतरीन परफॉर्म किया है। मैं क्षितिज के परफॉर्मेंस को देख सरप्राइज हूं, जो शांत रहता है। लेकिन, स्टेज पर दमदार परफॉर्म करता है। आपमें इस लेवल की एनर्जी कहां से आती है। मैं आपकी पावर को देख दंग रह गयी हूं।''

सिंगर ऋचा शर्मा, जो इस कार्यक्रम की स्पेशल गेस्ट भी थीं, ने कहा, "मैं भी उत्तर प्रदेश से हूं, मैं जब छोटी थी, तब पीलीभीत गयी थी। मैं सराहना करती हूं कि कैसे क्षितिज की मां ने उन्हें अपने जुनून को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया। मेरा मानना है कि उन्हें देखकर अन्य माता-पिता को भी प्रेरणा मिलेगी, जो उनके बच्चों के भविष्य में मदद करेगी। और क्षितिज, आप चमकते रहो और देश को गौरवान्वित करते रहो।''

Advertisement

'सुपरस्टार सिंगर 3' हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी पर प्रसारित होता है।

ये भी पढ़ें: सहारा इंडिया ने 'स्कैम' सीरीज के निर्माताओं पर निशाना साधा, कही ये बात…

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 08:12 IST