अपडेटेड 19 May 2024 at 08:00 IST

RCB प्लेऑफ में पहुंची तो रोने लगे विराट, अनुष्का ने ऐसे बढ़ाया हौसला, धोनी की आंखें भी नम- VIDEO

RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। जीत के बाद विराट कोहली की आंखें नम दिखी।

Follow : Google News Icon  
RCB beat csk qualify for playoffs virat kohli emotional
आईपीएल 2024 प्लेऑफ में पहुंची RCB | Image: ipl/jio cinema

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में फैंस को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिल की धड़कनें बढ़ा देने वाले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच के बाद RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने इमोशन को कंट्रोल नहीं कर सके और जीत की खुशी में उनकी आंखें नम हो गई। इस बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उनका हौसला बढ़ाया। दोनों का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंची RCB

एक महीने पहले RCB पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचले पायदान पर थी। शुरुआती सात मैचों में से छह मुकाबला हारकर वो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी। फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम के लिए वहां से हर मैच 'करो या मरो' वाला था। रॉयल चैलेंजर्स ने हार नहीं मानी और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली। शनिवार को जब RCB ने CSK को हराकर प्लेऑफ में एंट्री ली तो विराट कोहली की आंखें भर आई। वो जीत की खुशी में दौड़कर अपने खिलाड़ियों से गले मिल रहे थे लेकिन इस दौरान वो काफी भावुक दिखे।

कोहली की आंखें नम, अनुष्का ने बढ़ाया हौसला

RCB बनाम CSK मैच आईपीएल 2024 का सबसे अहम मुकाबला था। आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ना सिर्फ सीएसके को पटखनी देनी थी बल्कि जीत का अंतर भी बड़ा रखना था। RCB ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 219 रनों का लक्ष्य रखा और उन्हें प्लेऑफ में जगह के लिए 18 रन से मैच जीतना था। उन्होंने ये कर दिखाया और फिर चिन्नास्वामी स्टेडियम में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे ही ये लम्हा आया, विराट कोहली की आंखें नम हो गई। इस दौरान कैमरे का फोकस अनुष्का शर्मा पर गया जो दोनों हाथों को ऊपर कर जश्न मनाते दिखी और साथ ही अपने पति का हौसला बढ़ाया।

धोनी का टूटा दिल

RCB ने तो प्लेऑफ में जगह बना ली, लेकिन CSK के पूर्व कप्तान और करोड़ों दिलों के धड़कन एमएस धोनी का दिल टूट गया। हार के बाद उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। माही के चेहरे से साफ जाहिर हो रहा था कि वो टूटे हुए हैं। उन्होंने अभी औपचारिक तौर से आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि इस सीजन के बाद वो इस टूर्नामेंट को भी अलविदा कह देंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: RCB ने की IPL प्लेऑफ में एंट्री, दिल की धड़कनें रोक देने वाले मैच में CSK को हराया


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 06:55 IST