sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:58 IST, May 19th 2024

स्वाति मालीवाल कांड: CM हाउस का फुटेज गायब, CCTV से छेड़छाड़ की आशंका, विभव ने भी फोन फॉर्मेट किया

Delhi: दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि CM आवास में स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के दौरान का CCTV गायब है। पुलिस को जो फुटेज मिले, वो ब्लैंक दिखे हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
bibhav kumar-swati maliwal cctv
विभव कुमार और स्वाति मालीवाल | Image: ANI/PTI

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी ने पिछले दो दिन में स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के दो वीडियो जारी किए। अब चौंकाने वाली बात ये सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के ऊपर कथित हमले का सीसीटीवी फुटेज ही गायब हो गया है। दिल्ली पुलिस की तरफ से इसका खुलासा किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की आशंका भी जताई है।

दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि मुख्यमंत्री आवास के भीतर स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के दौरान का सीसीटीवी गायब है। यही नहीं, पुलिस ने सीसीटीवी जब्त किया, उसमें घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है। इसके बाद दिल्ली पुलिस को आशंका है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि आरोपी विभव कुमार का फोन एक्सपर्ट जांच के लिए भेजा गया, लेकिन विभव अपने फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि आरोपी विभव कुमार ने अपने फोन को फॉर्मेट कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सीएम हाउस से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का DVR नहीं दिया गया है। DVR के लिए दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था। जांच में सामने आया है कि JE स्तर के अफसर के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और DVR का एक्सेस नहीं है। वैसे सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी PWD के अधीन आते हैं। दिल्ली पुलिस को JE के जरिए सिर्फ एक वीडियो पैन ड्राइव में मिली, जो जांच के दौरान ब्लैंक निकली।

5 दिन की रिमांड पर विभव कुमार

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल मामले में गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। शनिवार देर रात बिभव कुमार को कोर्ट में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने विभव कुमार को पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसकी रिमांड खत्म होने के बाद 23 मई को उसे अदालत में पेश किया जाना है। दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के लिए 7 दिन की हिरासत मांगी थी, जिसे रात करीब सवा 9 बजे अदालत में पेश किया गया। उन्हें दिल्ली पुलिस ने शाम 4.15 बजे गिरफ्तार किया था।

यह भी पढे़ं: विभव कुमार को सीएम हाउस लेकर जा सकती है दिल्ली पुलिस, रिक्रिएट होगा सीन

अपडेटेड 10:58 IST, May 19th 2024