अपडेटेड 19 May 2024 at 10:46 IST

इसे कहते हैं समय का चक्र... जिस गेंदबाज की हुई थी थू-थू, उसने RCB की किस्मत बदली और बना हीरो

Yash Dayal RCB: CSK को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 17 रन की दरकार थी। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने युवा पेसर यश दयाल पर भरोसा दिखाया और उन्होंने बाजी पलट दी।

Follow : Google News Icon  
yash dayal rcb
RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल | Image: IPLT20.COM/BCCI

Yash Dayal RCB: 'माना की मुश्किल है सफर पर सुन ओ मुसाफिर, कहीं अगर तू रुका तो मंजिल आएगी ना फिर।' हिन्दी फिल्म के गाने का ये मशहूर बोल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज यश दयाल पर बिल्कुल सटीक फिट हो रहा है। कहते हैं समय की एक खास बात होती है कि वो बदलता जरूर है। यश दयाल के साथ भी यही हुआ। पिछले साल आईपीएल में उनपर जो दाग लगी थी, इस साल कहीं हद तक उन्होंने उसे अपने प्रदर्शन से धो दिया। जी हां, शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में RCB के इस गेंदबाज ने शानदार आखिरी ओवर डालकर अपनी टीम को प्लेऑफ में एंट्री कराई।

CSK को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए 17 रन की दरकार थी। RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने युवा पेसर यश दयाल पर भरोसा दिखाया। पिछले साल गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ मैच में यश को अंतिम ओवर में 29 रन बचाने थे। लेकिन रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्का जड़कर उन्हें बदनाम कर दिया था।

यश दयाल ने धोया 'दाग'

इस बार बारी थी हीरो बनने की, लेकिन कहीं ना कहीं उनके दिमाग में रिंकू सिंह की पारी की हाइलाइट तो चली होगी। पहली गेंद पर जब एमएस धोनी ने 110 मीटर छक्का जड़ा तो ऐसा लगा कि कहीं फाफ डु प्लेसिस का दांव उल्टा ना पड़ जाए। लेकिन अगली ही गेंद पर यश दयाल ने माही को पवेलियन की राह दिखाकर शानदार वापसी की। अभी भी क्रीज पर रवींद्र जडेजा मौजूद थे। दूसरी गेंद डॉट और तीसरी पर एक रन बना। अब जडेजा स्ट्राइक पर थे और दो गेंदों पर 10 रनों की दरकार थी, जडेजा ये काम पहले कर चुके थे इसलिए CSK फैंस की उम्मीदें कायम थी, लेकिन यश दयाल भी हीरो बनने के मूड में थे। उन्होंने अगली दो गेंद स्लो कटर डाली जिसपर जडेजा बल्ला भी नहीं लगा सके। आखिरकार RCB ने ये मुकाबला 27 रन से जीत लिया और प्लेऑफ में अपनी सीट कन्फर्म कर ली।

यश दयाल ने झटके 2 अहम विकेट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मैच में 2 अहम विकेट हासिल किए। उन्होंने इन फॉर्म बल्लेबाज डेरेल मिचेल को पवेलियन की राह दिखाकर RCB को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद अंतिम ओवरों में खतरनाक रूप अपनाने वाले एमएस धोनी को आउट कर मैच RCB की झोली में डाल दी। यश दयाल ने आईपीएल 2024 में अभी तक 13 मैच खेले हैं और 28.13 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इसका हकदार मैं नहीं... दिल जीत गए RCB कप्तान, इस खिलाड़ी को सौंपा 'मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड', बताई ये वजह


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 10:23 IST