Amit Shah ने बुंदेलखंड के Banda में की चुनावी सभा, मंच से ही कर डाला बड़ा वादा
अमित शाह ने बांदा की चुनावी रैली में कि बांदा में तोप के गोलों की फैक्ट्री खुलने वाली है. यदि पाकिस्तान से युद्ध हुआ तो इन गोलों का इस्तेमाल सेना करेगी तो बुंदेलखंडी तोप के गोलों से पाकिस्तान की हवा निकल जाएगी.