दिल्ली शराब घोटाला कांड को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है.....जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए तभी से ED जांच को लेकर सुपरएक्टिव हो गई है.....इसी कड़ी आज प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी जानकारी दी है । ED ने बताया कि आम आदमी पार्टी को भी दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी बनाएगा ।मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में ED के वकील ने ये जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दिल्ली शराब घाटाले में वो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाएगा और इस संबंध में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी।मतलब साफ है कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों पर कानूनी शिकंजा अब और कड़ा होगा