Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 15:27 IST

जब हेलीकॉप्टर से पहुंचा MP के लाल का शव, उमड़ा पूरा छिंदवाड़ा, CM मोहन यादव ने भरी हुंकार-कायराना..

सेना के हेलिकॉप्टर से शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर छिंदवाडा लाया गया।गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नोनिया करबल ले जाया गया।

Reported by: Rupam Kumari
Vicky Pahade
शहीद विक्की पहाड़े | Image:X@DrMohanYadav51
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय वायु सेना के जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को मध्य प्रदेश पहुंचा। मध्य प्रदेश के छिंदवाडा में जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नोनिया करबल में होगा। शहीद को श्रद्धांजलि देने के राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे।

सेना के हेलिकॉप्टर से शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर छिंदवाडा लाया गया। गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद विशेष वाहन से पार्थिव शरीर को परासिया रोड से नोनिया करबल ले जाया गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमडीं। विक्की पहाड़े अमर रहें के नारे लगे। CM मोहन यादव भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, शहादत को हम बेकार नहीं जाने देंगे।    

Advertisement

विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर पहुंचा छिंदवाड़ा

शहीद विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार सोमवार 5 मई को किया जाएगा। पहाड़े की शहादत की खबर मिलने के साथ बलिदानी के घर समेत पूरे गांव में सनाटा पसरा हुआ है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के वाहन काफिले पर आतंकवादियों के हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे। विक्की पहाड़े 15 दिन पहले ही बहन की शादी में शामिल होने घर आए थे।  

Advertisement

15 दिन पहले अपनी बहन की शादी में आया था घर

भारतीय वायु सेना के कॉर्पोरल विक्की पहाड़े 15 दिन पहले अपनी बहन की शादी में शिरकत करने के बाद जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, तो शायद ही किसी ने कल्पना की होगी कि ये उनकी अंतिम यात्रा सबित होगी। पहाड़े छोटी बहन की शादी में शामिल होने के बाद 18 अप्रैल को अपनी यूनिट में लौटे थे। 33 साल के पहाड़े उन पांच कर्मियों में शामिल थे, जो शनिवार शाम पुंछ जिले के शाहसितार के पास भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में घायल हो गए थे। घायल अवस्था में जवान को अस्पताल लाया गया मगर उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

CM मोहन यादव ने दी शहीद को श्रद्धांजलि

पहाड़े 2011 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। वो अपने पीछे पत्नी रीना और 5 साल के बेटे हार्दिक को छोड़ गए। राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। सीएम मोहन यादव सभी चुनावी कार्यक्रम रद्द कर शहीद को श्रद्धांजलि देने छिंदवाडा पहुंचे। उन्होंने कहा की शहीद की शहादत को हम ऐसे नहीं जाने देंगे। आतंकियों की ये कायराना हरकत थी जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: लालू-सोरेन का परिवार देश लूटने वाला, सरकार के एक्शन पर दर्द तो होगा ही; ED रेड पर बोले सम्राट चौधरी - Republic Bharat

Advertisement

 

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 14:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo