Advertisement

Updated May 12th, 2024 at 14:12 IST

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में कई संयोजन आजमाने का मौका मिला: सलीमा टेटे

पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम की सदस्य रही 22 वर्षीय सलीमा को इस महीने के शुरू में सविता पूनिया की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

Salima Tete reacts during India's win over China at the Asian Champions Trophy in Ranchi on Monday.
Salima Tete reacts during India's win over China at the Asian Champions Trophy in Ranchi on Monday. | Image:Salima Tete
Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम की नवनियुक्त कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की श्रृंखला में टीम को कई संयोजन आजमाने और उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिली जिनमें सुधार की जरूरत है।

पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम की सदस्य रही 22 वर्षीय सलीमा को इस महीने के शुरू में सविता पूनिया की जगह टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। टीम ने उनकी अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला 4-2 से जीती। हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति के अनुसार सलीमा ने कहा,‘‘इस श्रृंखला से हमें कई संयोजन आजमाने का मौका मिला। इस श्रृंखला में हमने प्रो लीग के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को आजमाया।’’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘‘इस सामूहिक प्रयास से हमें न सिर्फ अपने समन्वय को मजबूत करने में मदद मिली बल्कि इससे हमें अपनी टीम के सभी पहलुओं को समझने का मौका भी मिला। ’’ भारत की तरफ से 100 से अधिक मैच खेल चुकी सलीमा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से नए खिलाड़ियों को भी सीखने का मौका मिला।

उन्होंने कहा,‘‘इस श्रृंखला से युवा खिलाड़ियों को भी काफी कुछ सीखने को मिला। उन्हें हमारी टीम की जटिलताओं और उनसे की जा रही अपेक्षाओं के बारे में पता चला।’’ एफआईएच प्रो लीग 2023-24 का यूरोपीय चरण बेल्जियम और इंग्लैंड में होगा। बेल्जियम चरण 22 से 26 मई तक जबकि इंग्लैंड चरण एक से नौ जून तक चलेगा।

Advertisement

प्रो लीग में भारत का सामना अर्जेंटीना, बेल्जियम, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन और जर्मनी जैसी मजबूत टीमों से होगा। भारत अपना पहला मैच 22 मई को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगा। भारत वर्तमान में प्रो लीग 2023-24 में आठ मैचों में आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

Advertisement

Published May 12th, 2024 at 14:12 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo