अपडेटेड 23 May 2024 at 13:52 IST

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन का ताबड़तोड़ हमला-विभव की इतनी औकात नहीं, ये हैं इसका मास्टर माइंड

स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के सीएम को पिटाई कांड का मास्टरमाइंड बताया है।

Follow : Google News Icon  
naveen jaihind
नवीन जयहिंद | Image: pti/x

Swati Maliwal Row:  स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने अरविंद केजरीवाल को पिटाई कांड का मास्टरमाइंड बताया।  मीडिया से कहा कि पीए की इतनी औकात नहीं है कि वो इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाए।  13 मई को स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता और मारपीट की वारदात सामने आने के बाद उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी का पक्ष लेते हुए उन्हें झांसी की रानी कहा था।

नवीन ने दिल्ली के प्रेस क्लब में अपनी बात रखी इससे पहले वो सोशल मीडिया के जरिए और विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर आप पर जोरदार वार करते आए हैं। कभी आप के सक्रिय सदस्य रहे नवीन जयहिंद ने पुराने दिनों को याद कर छले जाने का दर्द बयां किया।

पीए की औकात नहीं...स्वाति को डराया जा रहा

नवीन जयहिंद ने स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ हुआ उसे सोची समझी साजिश का नाम दिया। उनके मुताबिक-  ये मामला जितना आप सोच रहे हो उससे कही ज्यादा है उस पीए का इतना औकात नही है सीएम इसका मास्टर माइंड है। नवीन ने स्वाति को और खुलकर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा- मुझे लगता.है मालीवाल को डराया धमकाया गया इसलिए वो मीडिया मे नहीं आर रही है उसे सामने आना चाहिए.. जब दुर्योधन बोल दिया तो उसे भी अब सामने आना चाहिए।

जयहिंद पहले भी बोल चुके हैं कि दुर्योधन के इशारे पर दुशासन ने चीरहरण किया।

Advertisement

चुप्पी पर उठाए सवाल

कभी आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके नवीन जयहिंद ने बड़े नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा- हम प्रोटेस्ट मे लाठिया हम खाते थे , इसकी जांच होनी चाहिए...अब तो इनके घर की माताएं बहने भी इनको गालियां दे रही है...सारा देश, कोर्ट क्या सब झूठ बोल रहे हैं और ये सही हैं?

स्वाति से मारपीट पर केजरीवाल क्या बोले?

अब तक पीए विभव कुमार को लेकर बैटिंग कर रहे अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को स्वाति मालीवाल और अपने PA विभव कुमार के बीच हुई कथित मारपीट पर पहली बार बयान दिया। न्यूज एजेंसी PTI से उन्होंने कहा, 'यह घटना मेरे सामने नहीं हुई है। मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।' केजरीवाल ने आगे कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'गंदी बातें, पर्सनल तस्वीरें, नेता का फोन...',स्वाति मालीवाल का दावा- AAP रच रही बदनाम करने की साजिश
 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 13:41 IST