Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 14:08 IST

वरुण गांधी का बड़ा बयान, कहा-देश में ये अकेली लोकसभा सीट है, जहां MP को सांसद नहीं...'मां' कहते हैं

सुलतानपुर सीट पर प्रचार के आखिरी दिन चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने भावनात्मक अपील की।

Reported by: Kiran Rai
Pilibhit BJP MP Varun Gandhi
बीजेपी सांसद वरुण गांधी | Image:PTI/File
Advertisement

Lok Sabha Election: वरुण गांधी टिकट कटने के बाद पहली बार सुलतानपुर के चुनावी मंच पर दिखे। मां मेनका गांधी के लिए इमोशनल वोट अपील की। दावे से कहा कि ये अकेली ऐसी लोकसभा सीट है जहां एमपी को सांसद नहीं मां कहते हैं।

भाजपा सांसद छठे चरण का चुनाव प्रचार थमने के आखिरी दिन सार्वजनिक मंच पर दिखे। इससे पहले वो अभी तक चुनावी समर में कैंपेनिंग के लिए नहीं उतरे थे।  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से कूरेभार स्थित कस्बा मुहल्ले में उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। सुलतानपुर सीट पर प्रचार के आखिरी दिन एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए वरुण ने जनता के साथ अपनी मां के आत्मीय रिश्ते का जिक्र किया।

Advertisement

'सांसद के लिए नहीं मां के लिए जुटा रहा समर्थन'

वरुण ने कहा-पूरे देश में 543 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं कई जगह पर बड़े-बड़े अनुभवी लोग, करिश्माई लोग चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन एक क्षेत्र है जहां के सांसद को न कोई सांसद जी बुलाता है, न ही मंत्री जी बुलाता है, न नाम से बुलाता है। पूरे क्षेत्र में लोग माता जी के नाम से बुलाते हैं...मां परमात्मा के बराबर शक्ति होती है, पूरी दुनिया साथ दे या न दे मां कभी साथ नहीं छोड़ती है...आज मैं केवल अपनी मां के लिए समर्थन करने नहीं आया हूं बल्कि पूरे सुलतानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने आया हूं।

Advertisement

'मुख्य धारा में, प्रथम पंक्ति में सुलतानपुर'

मां मेनका के लिए समर्थन जुटा रहे वरुण ने कहा- 'जब हम 10 साल पहले पहली बार सुलतानपुर चुनाव लड़ने आए थे तो यहां के लोगों ने कहा कि अमेठी और रायबरेली में जो रौनक है, हम चाहते हैं कि वह रौनक सुलतानपुर में भी आए। आज मेरे लिए बड़े हर्ष की बात है जब देश में सुलतानपुर का नाम लिया जाता है तो इसका नाम मुख्य धारा में, प्रथम पंक्ति में लिया जाता है।'

वरुण के प्रचार पर मां

सुलतानपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बनने के लिए कोशिश कर रहीं मेनका ने 'पीटीआई वीडियो' से बातचीत में कहा, ''वरुण गांधी यहां हैं और वह आज 15-20 बैठक करेंगे। उनके प्रचार से हमें निश्चित रूप से फायदा होगा।'' मेनका ने मतदाताओं से अपने व्यक्तिगत हित को ध्यान में रखते हुए मतदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''वोट डालने से पहले जनता को सोचना चाहिए कि कौन सा सांसद उनका काम कर सकता है। उसके बाद ही वे वोट करें।''

इस बार नहीं लड़ रहे वरुण चुनाव

यह पहली बार है जब वरुण गांधी इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिये उतरे हैं। वह साल 2019 में पीलीभीत से सांसद चुने गये थे लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट दिया। इसके बाद से वरुण सार्वजनिक मंच से दूर थे। पार्टी ने इस बार जितिन प्रसाद को पीलीभीत से अपना उम्मीदवार बनाया। पीलीभीत में पहले फेज में मतदान हुआ था। वरुण 2014 के लोकसभा चुनाव में सुलतानपुर से सांसद चुने गये थे।  सुलतानपुर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। यहां  मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम बहादुर निषाद और बहुजन समाज पार्टी के उदय राज वर्मा से है।

(पीटीआई इनपुट)

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'दिल्ली सरकार ने 100 करोड़ का घोटाला किया', स्मृति ईरानी ने BJP दफ्तर से AAP पर बोला हमला

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 14:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo