अपडेटेड 23 May 2024 at 16:07 IST
सामने आया कोहली का नया दुश्मन! RCB की हार पर छिड़का नमक और कहा कुछ ऐसा, जमकर मचा बवाल
CSK के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सीएसके की टीम का वीडियो शेयर करते हुए आरसीबी पर तंज कसा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 4 विकेट से हारकर उनका विजयरथ तो रोका ही रोका उसके साथ आरसीबी का आईपीएल 2024 से पत्ता भी साफ कर दिया। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था जिसके बाद से आरसीबी और सीएसके फैंस के बीच एक अनकही सी बहस शुरु हो गई।
अब जब आरसीबी की टीम भी आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है तो कई सीएसके के फैंस ने आरसीबी के जख्मों पर नमक छिड़कना शुरु कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सीएसके की टीम का वीडियो शेयर करते हुए आरसीबी पर तंज कसा है।
अंबाती रायुडू मे आरसीबी के घांवों पर छिड़का नमक
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के बाद कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो आरसीबी फैन्स को बहुत बुरी लग सकती हैं। लीग राउंड में आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच किसी एलिमिनेटर से कम नहीं था, आरसीबी ने मैच जीता और ऐसा जश्न मनाया, मानो ट्रॉफी जीत ली हो।
अंबाती रायुडू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सीएसके टीम के खिलाड़ी आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद से सेलिब्रेट कर रहे थे। आईपीएल 2023 में आीपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। ये पांचवां मौका था जब सीएसके ने धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। आईपीएल का खिताब जीतने के बाद सीएसके के खिलाड़ी टीम बस में पांच-पांच के नारे लगा रहे हैं और आपस में जश्न मना रहे हैं।
Advertisement
इस वीडियो को शेयर करते हुए अंबाती रायुडू ने कैप्शन लिखा,
'जस्ट अ जेंटल रिमांइडर फ्रॉम 5 टाइम आईपीएल चैपिंयन' (ये वीडियो 5 बार की आईपीएल विजेता टीम की ओर से एक जेंटल रिमांइडर है)।
RCB की टीम जब लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में सीएसके को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई की थी तो टीम ने इस अंदाज में जश्न मनाया था मानों उन्होंने आईपीएल का खिताब ही जीत लिया हो। इसके अलावा आरसीबी फैन्स ने जमकर सीएसके फैन्स को ट्रोल भी किया था। आरसीबी फैन्स के बुरे बर्ताव के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच में जब एमएस धोनी आखिरी ओवर में आउट हुए थे, तब रायुडू कॉमेंट्री बॉक्स में थे और उनका रिऐक्शन काफी वायरल भी हुआ था। रायुडू जानते थे कि धोनी के आउट होने के साथ ही सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 16:01 IST