अपडेटेड 23 May 2024 at 13:06 IST
खत्म हुआ दिनेश कार्तिक का IPL सफर तो आंख से छलका आंसू, कोहली ने लगाया गले और फिर... इमोशनल VIDEO
Dinesh Karthik IPL Retirement: दिनेश कार्तिक का IPL सफर खत्म हो गया है जिसके बाद RCB ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कोहली ने भी भावुक होते हुए उन्हें गले लगाया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Dinesh Karthik IPL Retirement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का IPL 2024 में सफर खत्म हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी RCB बिना ट्रॉफी लिए घर वापस लौट चुकी है। शायद ये RCB के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक का आखिरी IPL था। ऐसे में उनके करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है। सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट कोहली अपने टीममेट और दोस्त दिनेश कार्तिक को गले लगाते हुए इमोशनल नजर आ रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर में हार गई। उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही एक बार फिर IPL जीतने की RCB की तमन्ना केवल तमन्ना ही रह गई। ऐसे में फैंस को सबसे ज्यादा बुरा दिनेश कार्तिक के लिए लग रहा है जो जाते जाते भी IPL की ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाए।
दिनेश कार्तिक को विराट कोहली ने क्यों लगाया गले?
पहले 6 मैच हारी, फिर धमाकेदार कमबैक करते हुए RCB ने 6 मैच जीते और चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए प्लेऑफ में पहुंच गई। मगर किस्मत कहो या RCB की बेकार बल्लेबाजी और फील्डिंग… एक बार फिर उसने अपने करोड़ों फैंस को एक साथ निराश कर दिया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिनेश कार्तिक अपने टीममेट्स से मिलने के बाद पवेलियन वापस जाते दिख रहे हैं।
ये एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। RCB आउट हो गई और इसी के साथ शायद दिनेश कार्तिक का भी IPL का सफर खत्म हो गया है। ई साला कप नामदे… इस बार भी कप RCB की झोली में नहीं आया। मैच खत्म होने के बाद जब DK अपना हेल्मेट और ग्लव्स-पैड्स उतारकर वापस जाने लगे तो एक आखिरी बार उन्होंने अपने सपोर्टर्स को थैंक्यू बोला।
Advertisement
जब फैंस चिल्लाए DK DK…
कमाल की बात ये थी कि अपने आखिरी सीजन में उन्होंने काफी शानदार खेला और अगर RCB टूर्नामेंट में इतना भी आगे पहुंची है तो इसमें दिनेश का भी काफी बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में फैंस की आंखें नम हो गईं।
IPL के ऑफिशियल एक्स हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरी RCB की टीम दिनेश कार्तिक को गार्ड ऑफ ऑनर देती दिख रही है। सभी उनके लिए तालियां बजाते हैं और उनसे गले लगते हैं। इस दौरान, डीके भावुक नजर आए जिसके बाद विराट कोहली ने उन्हें गलते लगते हुए उन्हें शांत कराया। स्टेडियम में बैठे दर्शक भी डीके डीके चिल्लाते हुए स्टार प्लेयर को चीयर कर रहे थे। बता दें कि दिनेश कार्तिक ने अपने 17 साल के IPL के करियर में 257 मैचों में 4,842 रन बनाए हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 13:01 IST