Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 11:28 IST

अभिषेक बनर्जी की रैली के बाद नंदीग्राम में जमकर हुआ बवाल; महिला बीजेपी कार्यकर्ता की मौत

पश्चिम बंगाल में छठवें चरण का चुनाव प्रचार थमने से पहले ही खूनी संघर्ष देखने को मिला। नंदीग्राम में ममता बनर्जी के भतीजे ने चुनावी सभा की थी।

Reported by: Kiran Rai
nandigram violence
नंदीग्राम हिंसा में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत | Image:videograb
Advertisement

Nandigram Violence:  छठवें चरण की वोटिंग से पहले बंगाल के नंदीग्राम में संग्राम छिड़ गया। अपनी कार्यकर्ता की मौत और 7 जन के घायल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी समर्थक, कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। नंदीग्राम, पूर्ब मेदिनीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है।

22 मई की रात को ये वारदात अंजाम दी गई। BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बात इतनी बढ़ी कि खूनी संघर्ष में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई। इस हमले के पीछे के अहम किरदार की ओर इशारा बीजेपी कर रही है!

Advertisement

'भाइपो आए थे उसके बाद'

बीजेपी कार्यकर्ता ने हमले की जड़ ‘भाइपो’ को बताया। भाइपो यानि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी। 22 मई को दिन में उनकी सभा थी और देर रात बवाल मच गया। कार्यकर्ता ने कहा- भाइपो कल यहां आए और हमारे शांतिपूर्ण नंदीग्राम में अशांति फैला लौट गए। उसका नतीजा ये रहा कि, हमने देखा कि हमारे एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई; दो अन्य को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है... हमारे कुछ कार्यकर्ता नंदीग्राम अस्पताल में भर्ती हैं।

Advertisement

कार्यकर्ता के मुताबिक ये सबकुछ सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि टीएमसी जानती है कि वो यहां से हार रही है। उन्होंने आगे कहा- उन्हें पता चल गया है कि बीजेपी नंदीग्राम में 50,000 से ज्यादा वोटों से जीतेगी इसलिए उन्होंने ऐसा काम किया है।''

Advertisement

अभिषेक बनर्जी क्या बोले थे?

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी यहां पर भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने बीजेपी पर वोटिंग प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया और लोगों से खुलकर वोट करने की अपील की। शुभेंदु अधिकारी के विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम वो अपने पार्टी के तमलुक सीट से उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य के लिए वोट मांगने पहुंचे थे।  बनर्जी ने कहा कि लोगों के आरक्षण के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से बाहर करने की जरूरत है। उन्होंने मंच से शुभेंदु अधिकारी को गद्दार तक कह दिया था।  बनर्जी ने कहा,''शुभेंदु अधिकारी मेदिनीपुर की इस पवित्र मिट्टी के पुत्र नहीं हो सकते हैं। यह स्वतंत्रता सेनानी सतीश सामंत और अन्य क्रांतिकारियों की धरती है।''

Advertisement

भाइपो की चेतावनी- परेशानी पैदा की तो लाठियों से...

बनर्जी ने नंदीग्राम के लोगों से आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करने के साथ ही मतदान प्रक्रिया को किसी भी तरीके से प्रभावित करने वालों को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी। बोले- “कुछ लोग परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें लाठियों से खदेड़ा जाएगा। किसी को भी बाहर मत छोड़ो। वोट तो आपको खुद ही देना है... इसे कोई नहीं रोक सकता।

Advertisement

झड़प हुई कब?

घटना 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा की है। तणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियारों से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इस दौरान  महिला बीजेपी कार्यकर्ता  की मौत हो गई। जिसका नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है। वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है जब पश्चिम बंगाल के किसी इलाके में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़े हों इसके पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए थे। हाल ही में 5वें दौर की वोटिंग प्रक्रिया के दौरान बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई थी। भाजपा उम्मीदवार का आरोप था कि टीएमसी के पार्थ भौमिक ने पैसे बांटे थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- गर्मी इतनी कि सिक गया पापड़, बीएसएफ जवान का वीडियो देख हिमंता बोले- हमें आप पर गर्व है

 

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 11:23 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo