Advertisement

Updated May 23rd, 2024 at 16:30 IST

तेजस्वी और मुकेश सहनी ने हेलिकॉप्टर में काटा केक, तो चिराग की प्रतिक्रिया- 4 को पता चलेगा मिर्ची...

विपक्ष को मिर्चे लगने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि 4 तारीख को पता चल जाएगा कि मिर्ची किसे लगी।

Reported by: Rupam Kumari
 Chirag Paswan Attack on Tejaswi yadav
Chirag Paswan Attack on Tejaswi yadav | Image:ANI
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है तो 25 मार्च को छठे चरण के लिए वोटिंग होनी हैं। 4 जून को नतीजे आएंगे। वहीं, राजनीतिक दलों द्वारा पूरे जोर-शोर से प्रचार-प्रसार जारी है। बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी एकसाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रचार के दौरान दोनों नेता हेलिकॉप्टर में खाने का भी आनंद ले रहे है और इसके जरिए विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं।

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में बैठकर मछ्ली खाया था तो बड़ा मुद्दा बन गया था। अब दोनों नेताओं का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों हेलीकॉप्टर में केक काटते नजर आ रहे हैं। मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सरप्राइज दे रहे हैं और 200 जनसभा पूरा करने की खुशी में उनसे केक कटवा रहे हैं। मगर वीडियो के पीछे 200 रैलियां पूरी करने की खुशी कम विरोधियों को मिर्ची लगवाना ज्यादा थी। जिसका जिक्र इस वीडियो में दोनों नेता कर रहे हैं।

Advertisement

तेजस्वी और मुकेश सहनी ने हेलिकॉप्टर में काटा केक

बातचीत के दौरान तेजस्वी ने मुकेश सहनी से पूछा कि केक का ये आइडिया कहां से आया। इसके जवाब में सहनी ने कहा हम लोग कुछ करें तो लोगो को मिर्ची लग जाती है। इस पर RJD नेता ने मुस्कराते हुए कहा आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं? तो सहनी इशारों-इशारों में विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि  ये जो भाईचारा (तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी) है ना, इससे बिहार नहीं पूरे देश को मिर्ची लग रही है।

Advertisement

चिराग पासवान का तेजस्वी पर तंज

अब मुकेश सहनी के इस बयान बिहार की राजनीति गर्मा गई है। LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस पर पलटवार किया है। चिराग ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा,  4 तारीख को परिणाम आ जाएंगे। 4 तारीख को पता चल जाएगा कि मिर्ची किसे लगी।

 NDA की प्रचंड जीत होगी-चिराग

चिराग ने NDA की जीत के दावे को दोहराते हुए कहा, इन 5 चरणों के मतदान में 315 से 325 सीटों के आस-पास NDA गठबंधन पहुंच चुका है। इस बार उनके गठबंधन यानी कांग्रेस की एक सीट भी हमारे खाते में आ रही है। 4 तारीख को 400 पार। बता दें कि चिराग लगातार इस बार बिहार में NDA की प्रचंड जीत का दावा करते आ रहे हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस्वी और मुकेश सहनी ने लगाई डबल सेंचुरी...हेलिकॉप्टर में काटा केक, क्यों कहा- देश को लगेगी मिर्ची

Advertisement

Published May 23rd, 2024 at 16:13 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo