Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 22:04 IST

Paris Olympics: अर्जुन बबुता ने ओलंपिक चयन ट्रायल में एयर राइफल विश्व रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया

निशानेबाज अर्जुन बबुता ने राइफल और पिस्टल के लिए ओलंपिक चयन ट्रायल में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

Reported by: Digital Desk
Arjun babuta
Arjun babuta | Image:X/ @Media_SAI
Advertisement

Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबुता ने गुरूवार को यहां राइफल और पिस्टल के लिए कर्णी सिंह रेंज में चल रहे ओलंपिक चयन ट्रायल एक और दो में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में मौजूदा फाइनल विश्व रिकॉर्ड (एफडब्ल्यूआर) से बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

पेरिस ओलंपिक कोटाधारी 25 वर्षीय बबुता ने टी 1 ट्रायल फाइनल में 254.0 अंक से शानदार प्रदर्शन किया। उनका यह स्कोर इस साल की शुरुआत में काहिरा विश्व कप में भारतीय टीम के साथी दिव्यांश सिंह पंवार द्वारा बनाये गये रिकॉर्ड अंक से 0.3 अधिक था।

Advertisement

नैन्सी (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल), वरुण तोमर (पुरुषों की 100 मीटर एयर पिस्टल) और रिद्म सांगवान (महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल) ने भी अपने संबंधित टी 1 ट्रायल के फाइनल में जीत दर्ज की। बबुता ने दो परफेक्ट 10.9 अंक बनाये। इसके अलावा उनके 13 शॉट 10.6 और इससे अधिक थे।

2022 के विश्व चैम्पियन रुद्राक्ष पाटिल (251.2) दूसरे और श्री कार्तिक सबरी राज (229.6) तीसरे स्थान पर रहे। नैन्सी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में 253.4 अंक का स्कोर बनाकर विश्व रिकॉर्ड से 0.6 अंक से चूक गईं। कोटा हासिल करने वाली निशानेबाज मेहुली घोष (252.7) और ओलंपियन इलावेनिल वलारिवन (230.5) तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में पेरिस कोटा धारी वरुण तोमर ने 244.1 के स्कोर से जीत हासिल की। 

Advertisement

रविंदर सिंह (240.0) दूसरे स्थान जबकि वरुण के साथी पेरिस कोटा धारी सरबजोत सिंह (217.4) ने तीसरा पोडियम स्थान हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल ट्रायल दोनों के लिए क्वालीफाई करने वाली तीन निशानेबाजों में से एक रिद्म सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल में पहला ट्रायल मैच जीतकर पिछली निराशा की भरपाई की। उन्होंने 243.5 के स्कोर से दूसरे स्थान पर रहीं मनु भाकर (237.8) को 5.7 अंक से पछाड़ा। मौजूदा एशियाई खेलों की चैम्पियन पलक (217.5) तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टी 2 ट्रायल के क्वालिफिकेशन राउंड में ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अंजुम मौदगिल शीर्ष पर रहे।

यह भी पढ़ें- बलराज पंवार ने भारत को नौकायन में पहला पेरिस ओलंपिक कोटा दिलाया - Republic Bharat
 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 25th, 2024 at 22:04 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo