अपडेटेड 5 May 2024 at 19:22 IST
'24 घंटे में जवाब नहीं दिया तो...' रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस
Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है।
ये है मामला
चुनाव आयोग नोडल अधिकारी, राजौरी ने महबूबा मुफ्ती को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया। शाहदरा शरीफ में राजनीतिक रैली के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करने पर महबूबा से जवाब मांगा गया है। महबूबा से 24 घंटे में अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है। चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी का कहना है कि 24 घंटे में जवाब न देने पर FIR और सार्वजनिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।
की थी निर्वाचन आयोग आलोचना की
इससे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तारीख आगे बढ़ाने के फैसले को लेकर 1 मई को निर्वाचन आयोग की आलोचना भी की थी। अनंतनाग-राजौरी सीट पर सात मई को मतदान होना था लेकिन कई दलों के अनुरोध के बाद निर्वाचन आयोग ने मतदान की तारीख बदलकर 25 मई कर दी।
इस सीट से पीडीपी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह चुनाव भारत सरकार को लोगों की ओर से जवाब देने के लिए है कि अनुच्छेद-370 को निरस्त करना और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करना उन्हें स्वीकार्य नहीं है।
Advertisement
महबूबा ने राजौरी के बाहरी इलाके में रोड शो के दौरान लोगों से कहा, ‘‘उन्होंने (निर्वाचन आयोग) चुनाव की तारीख बढ़ा दी है जिससे मुझे (प्रचार करने में) मुश्किल हो रही है। गरीब (पार्टी) कार्यकर्ता हमारे चुनाव प्रचार के लिए अपनी जेब से भुगतान कर रहे हैं। अब उन्हें और 25 दिन तक काम करना होगा।’’
निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजौरी-पुंछ में चुनाव प्रचार करने के दौरान पीडीपी अध्यक्ष ने अधिकारियों पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि चुनाव टालने के कारणों का उन्होंने खुलासा नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कारण जानना चाहते हैं। क्या ये अधिकारी भी निर्वाचन आयोग की राय के साथ हैं? हम जानना चाहते हैं। उन्होंने (आयोग को) गलत रिपोर्ट दी है।’’
Advertisement
(PTI इनपुट के साथ)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 18:45 IST