
कुणाल पिछले 6 सालों से मीडिया के वो नाम हैं, जो अल्फाजों से खेलते नहीं, उन्हें महसूस कराते हैं। कुणाल जियोपॉलिटिक्स और ग्लोबल न्यूज में अच्छी पकड़ रखते हैं। उनका मानना है कि हर फॉर्मेट एक नया नजरिया चाहता है। उनकी लेखनी बस लिखती नहीं, दिलों में दस्तक देती है।