Advertisement
LIVE-BLOG

Updated May 5th, 2024 at 22:22 IST

Live: अयोध्या में पीएम मोदी ने किए रामलला के दर्शन, भव्य रोड में सीएम योगी भी रहे मौजूद

Lok Sabha Election News Live Updates: लोकसभा चुनावों के बीच गुजरात के सूरत में एक मौलवी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ चुका है। इधर, अमेठी छोड़कर राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनकी बहन प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चाएं थीं। जब प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा को टिकट नहीं मिला है, तो कांग्रेस को बीजेपी ने घेर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
pm modi roadshow
प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में मेगा रोड शो करेंगे | Image: PTI
10: 22 IST, May 5th 2024

तेलंगाना: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है... एक ओर 12 लाख करोड़ का घपला करने वाली कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टी है और दूसरी ओर 23 वर्ष में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने बाद भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप ना लगने वाले नरेंद्र मोदी हैं। 

8: 03 IST, May 5th 2024

रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। 

Advertisement
7: 57 IST, May 5th 2024

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की ।

7: 15 IST, May 5th 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में पीएम रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला के दर्शन के बाद पीएम रोड शो करेंगे। 

Advertisement
4: 02 IST, May 5th 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के इटावा में विशाल जनसभा को संबोधित किया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शाही परिवार का वारिस ही मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री बनें, यह कुप्रथा को इस चायवाले ने तोड़ दी है। 


 

4: 01 IST, May 5th 2024

प्रधानमंत्री मोदी की 'दिल्ली और बिहार में शहजादे' वाली टिप्पणी पर राजद नेता मीसा भारती ने कहा कि ये तो PM मोदी के अपने संस्कार हैं कि वे किस नाम और शब्द से किसे संबोधित करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह ध्यान देना चाहिए कि जिसके बारे में वे इस शब्द का प्रयोग कर रहे हैं उसने बिहार के नौजवानों को 5 लाख सरकारी नौकरी देने का काम किया है।

Advertisement
3: 59 IST, May 5th 2024

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में RJD और महागठबंधन का तूफान है। इस बार देश में हमारे गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तीसरे चरण के चुनाव में यहां की पांचों सीटें हम जीत रहे हैं, बीजेपी का पूरा सफाया हो जाएगा।

2: 08 IST, May 5th 2024

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका लगा है। बीना से विधायक निर्मला सप्रे ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हुईं।


 

Advertisement
2: 05 IST, May 5th 2024

पश्चिम बंगाल के मालदा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रैली को संबोधित किया है। बीजेपी को घेरते हुए खड़गे ने कहा, '45 साल में इतनी बेरोजगारी बढ़ी जिसकी चिंता उन्हें नहीं है। बेरोजगारी के बारे में बोलने बोलो तो बोलते हैं 2 में से एक भैंस कांग्रेस गायब कर देगी। हम बोलते हैं महंगाई हो गई है कुछ करो तो बोलते हैं आपकी जमीन छीन लेंगे। अमीर गरीब की बढ़ती खाई पर बोलते हैं कांग्रेस आई तो सब लूट कर ले जाएगी। उन्होंने चुनावी बॉन्ड के नाम पर पैसा वसूल किया। उन्होंने चंदा दो धंधा लो का काम किया, सबसे पैसे लेकर टेंडर दिए। कांग्रेस भ्रष्ट है, ये ही बोल कर तुम पावर में आए तुम क्या कर रहे हो? ये हमारी पार्टी के लोगों को तोड़-तोड़ कर लेते हैं। जो भ्रष्ट लोग उनको शामिल करा रहे हैं मैं पूछता हूं क्या वो वहां जाते ही अच्छे हो गए? अमित शाह ने कहा कि हमारे पास जो लोग आए उनको हम एक-एक कर देखेंगे उसके बाद जो कलंकित है उसे निकाल देंगे।'

2: 02 IST, May 5th 2024

दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला। देवेंद्र यादव ने कहा, 'मेरे लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। मैं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिस उम्मीद और विश्वास के साथ उन्होंने यह जिम्मेदारी मुझे दी है उसका हम ईमानदारी ने निर्वहन करने की कोशिश करेंगे। आने वाले समय में हम कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। हम हर व्यक्ति तक पहुंचने का काम करेंगे।'

Advertisement
12: 06 IST, May 5th 2024

LJP (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस की गोद में जो लोग बैठे हैं, वे बताएं कि क्या यह वह कांग्रेस नहीं है जिसने आपातकाल लगाया था। आज उन्हीं के साथ गठबंधन में रहकर ये लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। कांग्रेस बताए कि विरासत टैक्स क्या है? असल मुद्दों से ये जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं और जाति की राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं।

12: 05 IST, May 5th 2024

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, 'यह चुनाव मरने का नहीं जिंदा रहने की लड़ाई का चुनाव है।'

Image
Advertisement
12: 03 IST, May 5th 2024

केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने मुंबई में रोड शो किया। कांग्रेस ने मुंबई नॉर्थ सीट से भूषण पाटिल को मैदान में उतारा है। मुंबई उत्तर में 20 मई को मतदान होना है।

12: 01 IST, May 5th 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि परिवारवादी दलों से आप क्या उम्मीद करते हैं? ये केवल अपने परिवार तक सीमित हैं। चाहे कांग्रेस हो, नेशनल कॉन्फ्रेंस हो या समाजवादी पार्टी इनका कोई राष्ट्रीय एजेंडा नहीं है। एक तरफ ये गठबंधन राष्ट्र नायकों का अपमान करता है तो दूसरी तरफ माफिया और आतंकी तत्वों को प्रोत्साहित करता है। अभी कुछ दिन पहले एक कुख्यात माफिया की मौत हुई तो उसके मरने पर संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जाते हैं लेकिन जब राम जन्मभूमि का आंदोलन चल रहा था तब राम भक्तों के साथ इनका व्यवहार कैसा था? कल राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की मूर्ति के साथ जिस तरह अपमानजनक और अवमाननापूर्ण व्यवहार समाजवादी पार्टी के नेताओं का था वो निंदनीय है। महाराष्ट्र में राहुल गांधी ने भी यही किया था, वहां उन्हें उनका एक समर्थक छत्रपति शिवाजी की मूर्ति दे रहा था लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। ये राष्ट्रनायक का सम्मान नहीं आतंकियों, पाकिस्तान का महिमामंडन करेंगे।'


 

Advertisement
10: 39 IST, May 5th 2024

अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि ये निर्णय शीर्ष नेतृत्व का था। पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा। अब मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति ईरानी को मैं भी हराऊंगा, मैं ये बड़ी बात बोल रहा हूं। मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं। मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था। मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं। मैं शुद्ध रूप से नेता हूं। जब आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था। जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है।"


 

10: 36 IST, May 5th 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में आज आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रचार करेंगे। शाह सिरपुर कागजनगर, निजामाबाद और हैदराबाद में तीन अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे।

Advertisement
10: 36 IST, May 5th 2024

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन की इच्छुक थी और इसके लिए वह राहुल गांधी से मिलने सुबह छह बजे उनके आवास पर भी गए थे। उन्होंने कहा, "हमने कांग्रेस को दिसंबर तक का समय दिया था लेकिन हम अनिश्चित काल तक इंतजार नहीं कर सकते थे क्योंकि हमें तैयारी करनी थी। चौधरी जो कह रहे थे, उस पर ममता बनर्जी और हमारी पार्टी के एक भी प्रवक्ता ने 31 दिसंबर, 2023 तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।" अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य इकाई के शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण सीट बंटवारे पर बातचीत विफल रही। (PTI-इनपुट)

8: 59 IST, May 5th 2024

AAP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'वॉकथॉन-वॉक फॉर केजरीवाल' कार्यक्रम का आयोजित किया। गोपाल राय ने कहा, 'जिस तरह से भाजपा की सरकार ने दिल्ली के प्रचंड बहुमत से चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिना किसी सबूत के, बिना किसी FIR के इस चुनाव के बीच उठाकर जेल में डाला है, इसे लेकर दिल्ली के लोगों में बहुत नाराजगी है। समाज का हर तबका इस बात से दुखी है कि आखिर भाजपा अपने काम के आधार पर वोट मांगने की जगह काम करने वाले मुख्यमंत्री को उठाकर जेल में क्यों डाल रही है? AAP के कार्यकर्ता और युवा अलग-अलग तरीके से इस जेल का विरोध कर रहे हैं और 25 मई की तैयारी कर रहे हैं कि वोट की ताकत से हम जेल का जवाब देंगे।'

Advertisement
8: 54 IST, May 5th 2024

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द बहुजन समाज पार्टी के साथ जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य जल्द कोई बड़ा ऐलान करेंगे। समाजवादी पार्टी में वापसी की संभावनाएं कम होने के बाद वो बसपा का दामन थाम सकते हैं। सूत्रों ने ये भी बताया कि अगर मौर्य बसपा में नहीं गए तो चुनावों को लेकर मायावती के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

8: 53 IST, May 5th 2024

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा के दौरे पर रहेंगे। जेपी नड्डा की पहले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रैली होनी है। उसके बाद वो ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे। यहां वो ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे।

Advertisement
8: 45 IST, May 5th 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी यूपी के इटावा, धौरहरा और अयोध्या में रैलियां करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। जहां वो रामलला के दर्शन कर बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो भी होना है।

PM मोदी UP के कार्यक्रम

जनसभा 1
समय - दोपहर 2.45 बजे 
स्थान - इटावा

जनसभा 2
समय - शाम 4.45 बजे 
स्थान - धोरहरा

रामलल्ला के दर्शन और पूजा
समय - शाम  7  बजे 
स्थान - अयोध्या

रोड शो 
समय - शाम  7.15  बजे 
स्थान - अयोध्या
 

Published May 5th, 2024 at 09:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

20 घंटे पहलेे
20 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo