Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 19:56 IST

दिल्ली की जेल में बंद अमित दंबग ने रची थी अलीपुर हत्याकांड की साजिश, 2 शूटर्स गिरफ्तार

दिल्ली की जेल में बंद टिल्लू गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर अमित दंबग ने रची थी जिसके लिए बकायाद शुटर्स और रेकी करने वाले लोगो का इंतजाम किया गया।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
 2 shooters arrested
अलीपुर हत्याकांड की साजिश, 2 शूटर्स गिरफ्तार | Image:REPUBLIC
Advertisement

साहिल भांबरी

दिल्ली की जेल में बंद टिल्लू गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर अमित दंबग ने रची थी जिसके लिए बकायाद शुटर्स और रेकी करने वाले लोगो का इंतजाम किया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की आउटर नार्थ जिला पुलिस और स्पेशल सेल SWR ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत टिल्लू गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो शूटर शामिल है।

Advertisement

इन्ही दो शूटरों ने 22 अप्रैल के दिन अलीपुर इलाके में दिनदहाड़े दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें नरेंद्र नाम के शख्स की मौत हो गई थी। 22 अप्रैल के दिन वारदात को अंजाम देने के लिए 2 बाइक पर लगभग 5 शूटर सवार होकर आए थे।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल, भारत कुमार और हैप्पी है। दो शूटर है और हैप्पी वो शख्स है जिसने इन शूटरों को इन्फॉर्मेशन शेयर की थी। जिसने विरोधी गोगी गैंग के दोनो लड़को की जानकारी साझा की थी।

Advertisement

क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल का साझा ऑपरेशन

इस मामले को सुलझाने के लिए जिला पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल जुट गई थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि जेल में बैठे अमित दबंग ने इस साजिश को जेल के अंदर से रचा है। जेल के अंदर से ही गोगी गैंग के लड़कों को मारने के आदेश दिए गए थे। जेल में बंद अमित दबंग ही टिल्लू गैंग को हाल फिलहाल संभाल रहा है।

Advertisement

पुलिस ने दो शूटर्स किए गिरफ्तार

हैप्पी और विशाल को आउटर नार्थ जिला पुलिस ने पकड़ा है और शूटर भारत कुमार को स्पेशल सेल ने पकड़ा है घटनास्थल पर लगभग पांच शूटर थे। वही ज्वाइंट सीपी राजीव रंजन ने बताया तीन और सस्पेक्ट के नाम सामने आए हैं जो की घटना स्थल पर मौजूद थे जिसमें एक शूटर का नाम सुमित उर्फ झुमका है जो की काफी डेस्परेट क्रिमिनल है जिसकी तलाश जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : थोड़ा बहुत मैं भी खेला हूं...विराट पर गावस्‍कर ने जमकर निकाली भड़ास

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 19:56 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

7 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo