अपडेटेड 18 May 2024 at 21:05 IST
RCB vs CSK: 'मैं हमेशा बोलता था माही भाई रहने दो यार', कोहली की कौन सी बात नहीं मानते थे धोनी?
RCB और CSK के बीच IPL 2024 का बड़ा मैच खेला जा रहा है, लेकिन हम आपको मैच से पहले कोहली की ओर से शेयर किए गए धोनी से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

IPL 2024: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए IPL में आज का दिन और मैच बेहद अहम है। कोहली (Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ रही है।
CSK और RCB के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये बड़ा मैच खेला जा रहा है। CSK ने टॉस जीतकर मेजबान RCB को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। वैसे तो ये सिर्फ लीग स्टेज मैच है, लेकिन चूंकि प्लेऑफ का टिकट दांव पर है तो ये मैच नॉकआउट मैच की तरह बन गया है। विराट कोहली इस मुकाबले में भारत के सबसे सफल और चतुर कप्तान एमएस धोनी हैं। मैच से पहले कोहली ने धोनी को लेकर काफी बात की। इस दौरान उन्होंने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। क्या है किस्सा, आइए आपको बताते हैं।
कोहली की कौन सी बात नहीं मानते थे धोनी?
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले से पहले IPL के डिजिटल ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा से बातचीत के दौरान बताया कि जब वो एक साथ खेलते थे तो धोनी ने उनकी एक बात नहीं मानते थे। कोहली ने धोनी की आखिरी ओवर तक मैच ले जाने की आदत पर कहा-
Advertisement
माही भाई के बारे लोग कितना बोलते थे कि 20 ओवर तक क्यों ले जा रहे हैं, 50 ओवर तक क्यों ले जा रहे हैं। कितने मैच खत्म किए उन्होंने। वो एक ही बंदा उसे पता है मैं क्या कर रहा हूं। किसी को नहीं पता। उसे पता है और वो जिता रहा है। मेरे लिए ये बेहतर दक्षता और सटीकता है। उसे पता है अगर मैं ले गया मैच आखिरी ओवर तक तो मैं जिता दूंगा। मेरा माइंडसेट अलग था। मैं हमेशा बोलता था 19, 49 पर खत्म करेंगे। माही भाई रहने दो यार 49। अगर वो मेरे साथ हैं तो बात अलग है। अगर वो अकेले हैं तो चांस ही नहीं है, वो लेकर ही जाएंगे आखिरी ओवर तक और दूसरी टीमें घबरा जाएंगी कि ये तो एक छक्के में खत्म कर देगा।
बता दें कि कोहली कई सालों तक धोनी की कप्तानी में भारत के लिए खेले हैं। वो उप कप्तान भी रहे हैं। वहीं धोनी भी काफी समय कोहली की कप्तानी में खेले हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल काफी अच्छा है, लेकिन कोहली भी धोनी को उस्ताद मानते हैं, क्योंकि धोनी की मैच खत्म करने की काबिलियत लाजवाब है।
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में RCB vs CSK मैच से पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम से आई पहली तस्वीर, देखें कैसा है मौसम?
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 18 May 2024 at 20:01 IST