अपडेटेड 5 May 2024 at 19:23 IST

कौड़ी की औकात, करोड़ों का ऐलान...T20 World Cup से पहले पाकिस्तान ने क्रिकेटर्स को दिया लॉलीपॉप

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को बड़ा लॉलीपॉप दिया है। क्या है पूरा मामला, इस खबर में जानिए।

Follow : Google News Icon  
PCB Announce 2.77 Crore Cash Prize to Per Player if Pakistan win T20 World Cup 2024
T20 वर्ल्ड कप जीतने पर हर खिलाड़ी को 2.77 करोड़ रुपए देगा पाकिस्तान | Image: X@PCB

T20 World Cup 2024: भारत में पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में खराब प्रदर्शन करके इज्जत का फालूदा करवाने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अब T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने के सपने देख रहा है। सपने देखना ठीक, लेकिन पाकिस्तान दिन में सपने देख रहा है और अपनी औकात से बढ़कर बोल रहा है। 

अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज (West Indies) की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर सभी टीमों की तैयारियां तेज हैं। भारतीय खिलाड़ी IPL खेल रहे हैं। वहीं भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज खेली है और अब वो T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के हिस्से के तौर पर इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे पर जाने वाला है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी एक्टिव दिख रहा है और आगामी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले PCB ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों लॉलीपॉप दिया है। 

कौड़ी की औकात, करोड़ों का ऐलान

जिस पाकिस्तान में खाने के लाले पड़े हुए हैं। जो पाकिस्तान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ और दूसरे देशों के टुकड़ों का मोहताज हो गया है। जिस पाकिस्तान की कौड़ी की औकात नहीं है, वो करोड़ो के ऐलान कर रहा है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तानी प्लेयर्स को वादा किया है कि अगर वो T20 वर्ल्ड कप जीतते हैं तो हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर यानि 83 लाख रुपए, जो पाकिस्तानी करेंसी में करीब 2 करोड़ 77 लाख होते हैं, दिए जाएंगे। 

Advertisement

PCB चेयरमैन और पाकिस्तान के गृह मंत्री का वादा

PCB चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), जो पाकिस्तान के मौजूदा गृह मंत्री भी हैं, ने रविवार को गद्दाफी स्टेडियम पहुंचकर कप्तान बाबर समेत सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी 2 घंटे तक खिलाड़ियों के साथ रहे और उनसे अधिकारियों से बात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से खेल रणनीति पर विस्तार से चर्चा की और इसी दौरान नकवी ने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने पर हर खिलाड़ी को एक लाख अमेरिकी डॉलर का कैश प्राइज देने की घोषणा की। 

Advertisement

'जीत के सामने अवॉर्ड की कोई वेल्यू नहीं'

मोहसिन नकवी ने कहा- 

पाकिस्तान की जीत के सामने इस अवॉर्ड की कोई वेल्यू नहीं है। उम्मीद है कि आप इस बार पाकिस्तानी झंडा उठाएंगे। बिना किसी दबाव के खेलें। डटकर मुकाबला करें। मैदान पर प्रतिस्पर्धा दिखनी चाहिए। विजय तुम्हारी होगी और पराजय मेरी। किसी की परवाह मत करो। सिर्फ पाकिस्तान के लिए खेलें। मैदान पर टीम वर्क दिखाएं। हम फतह हासिल करेंगे।

रिजवान-नसीम को दिया खास तोहफा

बता दें कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस दौरान मोहम्मद रिजवान को T20 क्रिकेट 3000 रन पूरे करने और तेज गेंदबाज नसीम शाह को T20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने पर हरे रंग की खास टी-शर्ट दी। वहीं PCB चीफ मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज, मुहम्मद यूसुफ, कप्तान बाबर आजम, सहायक कोच अजहर महमूद और इंटरनेशनल क्रिकेट निदेशक उस्मान वहला मौजूद रहे। 

पाकिस्तानी प्लेयर्स ने सैलरी को लेकर उठाया था मुद्दा 

कंगाल पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है। इतना ही नहीं PCB चीफ मोहसिन नकवी, जो शहबाज सरकार में पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, खुद इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चौपट है। पाकिस्तान में महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ी हुई है और रही खिलाड़ियों की बात तो पिछले साल खुद पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने खुलासा किया था कि उन्हें PCB से कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में PCB का हर खिलाड़ी को करोड़ों रुपए का पुरस्कार देने का वादा खोखला लगता है। 

बता दें कि आगामी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को न्यू यॉर्क में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- कंधे पर भगवा रंग, कॉलर पर तिरंगा; लीक हुआ भारत की T20 World Cup की जर्सी का लुक

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 5 May 2024 at 19:23 IST