Advertisement

Updated April 25th, 2024 at 16:51 IST

BJP ज्वाइन कर मनीष कश्यप बोले-मेरी मां ने कहा मैं तुम्हे PM मोदी को सौंपती हूं, सनातन विरोधियों को..

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा, केवल भाजपा ही एक गरीब परिवार के बेटे को यह सम्मान दे सकती है, दूसरी पार्टियां नहीं दे सकती हैं।

Reported by: Rupam Kumari
Mansih Kashyap
मां के साथ मनीष कश्यप | Image:X
Advertisement

Manish Kashyap: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने गुरुवार 25 अप्रैल को BJP का दामन थाम लिया। बीजेपी ज्वाइन करते ही बिहार के सियासी गलियारों में उनके नाम की चर्चा जोरों पर हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बीजेपी में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा थी। 'सन ऑफ बिहार' (Son Of Bihar) के नाम फेमस मनीष ने पिछले दिनों पश्चिमी चंपारण सीट पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था। चंपारण में वो रैली करते नजर आए थे। वो निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच उन्होंने BJP का दामन थाम लिया। अब उन्होंने बताया कि ये फैसला उन्होंने क्यो लिया हैं।

Advertisement

जे.पी. नड्डा से मिले मनीष कश्यप

भाजपा में शामिल होने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उनकी मां साथ मौजूद रहीं। मनीष ने नड्डा को एक किताब भेंट स्वरूप दिया।

Advertisement

विपक्ष पर मनीष ने लगाया बड़ा आरोप

बीजेपी में शामिल होते ही मनीष विपक्ष पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा, केवल भाजपा ही एक गरीब परिवार के बेटे को यह सम्मान दे सकती है, दूसरी पार्टियां नहीं दे सकती हैं।  कुछ पार्टियां हैं जो आपको तब तक शामिल नहीं होने देतीं जब तक आप सूटकेस भरकर पूरा पैसा लेकर नहीं आते। भाजपा गरीबों, महिलाओं, एक यूट्यूबर, एक मां का सम्मान करती है। इसलिए, भाजपा एक अलग पार्टी है और यही कारण है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और सक्षम पार्टी बनकर उभरी है।

कुछ पार्टियां ने मुझे जेल में डाला था

यूट्यूबर ने BJP की तारीफ करते हुए कहा, मैं हमेशा की तरह राष्ट्रवाद के लिए काम करता रहूंगा। जब मैं पहले ऐसा करता था, तो कुछ पार्टियां मुझे फंसाती थीं और जेल में डाल देती थीं। बहुत सारे भाजपा नेताओं ने मेरा समर्थन किया। अगर मैं आज सुरक्षित रूप से जेल से बाहर हूं, तो यह मेरी मां का आशीर्वाद है और भाजपा नेताओं का समर्थन है।

Advertisement

मेरी मां ने कहा मैं तुम्हे PM मोदी को सौंपती हूं-मनीष

मनीष ने कहा, जब मैं जेल में था तो मेरी लिए मेरी मां लड़ रही थी। मां का साथ किसने-किसने दिया ये मां को पता है। मां ने कहा कि मनोज तिवारी भैया की बात नहीं काटना। मेरी मां पहले से ही पीएम मोदी की बड़ी फैंन है। पीएम का वीडियो मां हमेशा देखते रही है। मां ने कहा मनीष मैं तुम्हें नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपती हूं तुम जाओ और उनके साथ देश  को मजबूत करो और राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ों। आज में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ज्वाइंन करके बहुत खुशी। खुशी जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

Advertisement

हम मनीष का बहुत ख्याल रखेंगे-मनोज तिवारी

बता दें कि मनीष कश्यप जब पार्टी ज्वाइन कर रहे थे तब मां भी उनके साथ मंच पर मौजूद थीं। इस मौके पर मां काफी भावुक नजर आ रही थी। मनोज तिवारी के साथ-साथ मंच पर संजय मयूख भी मौजूद रहे। मनीष की तारीफ करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं। हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे।

यह भी पढ़ें: 'सन ऑफ बिहार' Manish Kashyap ने थामा BJP का दामन, किया बड़ा ऐलान

Advertisement

 

 

Advertisement

Published April 25th, 2024 at 16:51 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo