अपडेटेड 9 May 2024 at 16:33 IST

IPL 2024: अभिषेक-हेड के गदर से सचिन तेंदुलकर दंग, कहा- अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो...

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ SRH के सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक की तूफानी बल्लेबाजी ने सचिन तेंदुलकर के भी होश उड़ा दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Sachin Tendulkar Shocked From SRH Batting
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी बैटिंग ने उड़ाए सचिन के होश | Image: X/IPL

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) नंबर-1 और राजस्थान रॉयल्स (RR) नंबर-2 पर बरकरार है। ये दोनों टीमें प्लेऑफ (Playoff) में क्वालीफाई करने से महज एक कदम दूर हैं, लेकिन सीजन की अब तक सबसे खतरनाक टीम की बात करें तो ये सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रही है।

SRH ने IPL 2024 में ऐसा धमाका किया है कि दुनिया हिलाकर रख दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इतनी घातक फॉर्म में हैं कि उन्होंने गेंदबाजों को तहस-नहस कर दिया है। ये दोनों बल्लेबाज विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं, जिसका ताजा उदाहरण हेड और अभिषेक ने बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में दिया। कप्तान केएल राहुल समेत पूरी लखनऊ टीम के लिए ये मैच एक बुरे सपने की तरह रहा। हेड और अभिषेक ने ऐसा गदर मचाया कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी दंग रह गए।

ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में बल्ले के साथ ऐसा तूफान मचाया कि लखनऊ को उड़ा डाला। मेहमान टीम लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां पूरे 20 ओवर में 165 रन बनाए, वहीं हैदराबाद ने हेड और अभिषेक की तूफानी पारियों के दम पर महज 9.4 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए 167 रन बना दिए और 10 विकेट से मैच जीत लिया। हेड और अभिषेक की इस धमाकेदार बैटिंग ने भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के भी होश उड़ा दिए। सचिन खुद को दोनों की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। सचिन ने मैच के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- 

आज रात एक विनाशकारी शुरुआती साझेदारी सबके लिए चेतावनी है। अगर ये लड़के पहले बल्लेबाजी करते तो 300 का स्कोर बनाते। 

भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन ने साफ कहा है कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाजी कर रही होती तो वो 300 का स्कोर बनाती, क्योंकि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने इतना घातक बल्लेबाजी की कि गेंदबाजों की वाट लगा डाली। बता दें कि अभिषेक और हेड ने लखनऊ के खिलाफ 166 रन का पीछा करते हुए पहले 6 ओवरों में 107 का स्कोर बना लिया था। हेड और अषिभेक की इस आक्रामक बल्लेबाजी ने इस सीजन सबको हक्का-बक्का कर दिया है और इसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं।  

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: 'वो अवास्तविक बल्लेबाजी कर रहे थे', SRH के धमाके से हिले LSG के कप्तान KL RAHUL

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 16:19 IST