अपडेटेड 9 May 2024 at 15:02 IST
'लालू जी आपके लिए केवल एक जगह आरक्षित है,जेल के अंदर एक कमरा', दिल्ली में कपिल मिश्रा की दहाड़
राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के मुस्लिम आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कटाक्ष किया है। लालू की इस सोच को साजिश बताया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Kapil Mishra targets Congress: दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कपिल मिश्रा ने राजद अध्यक्ष समेत पूरे विपक्षी गठबंधन की जमकर क्लास लगाई। बोले उनकी जगह जेल में है। तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान लालू ने कहा था कि मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आवाज बुलंद की थी।
वहीं पिछले दिनों जिस तरह विपक्ष ने मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्जवल निकम की दावेदारी पर सवाल खड़े करते हुए हेमंत करकरे की शहादत को लेकर विवादास्पद बयान दिया था उस पर भी मिश्रा ने प्रहार किया।
‘लालू की जगह जेल में...’
कपिल मिश्रा ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा- लालू यादव मुस्लिमों को पूरा आरक्षण देने का एलान कर रहें हैं...लालू जी आपके लिये केवल एक जगह आरक्षित है , जेल के अंदर एक कमरा देश के हिंदू दलित , आदिवासी, OBC का आरक्षण छीन कर मुस्लिमों को देने की साज़िश कभी सफल नहीं होने देंगे।
क्या कहा था लालू ने?- कपिल मिश्रा
लालू यादव ने तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान मुसलमान आरक्षण की बात की। कहा, 'वोट हमारे तरफ जा रहा है .. बीजेपी वाले डर गए है कि लोगों को सिर्फ भड़का रहे हैं...बीजेपी वाले संविधान को खत्म करना चाहते हैं... जनता समझ गई है बीजेपी को .. आरक्षण तो मिलना चाहिए मुसलमानों को पूरा।'
Advertisement
कसाब को क्या तुम्हारे बाप ने मारा?- कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने जनसभा मुंबई हमले को लेकर उठ रहे सवालों पर भी जोरदार तरीके से वार किया। बोले-विपक्ष के नेता कह रहें है कि हेमंत करकरे को कसाब ने नहीं मारा तो क्या तुम्हारे बाप ने मारा ? जैसे बंदूक़ वाले जिहादियों को हराया वैसे ही वोट के जिहादियों को भी हरायेंगे। अगर ढाई लाख वोट एक साथ पड़ेगा तो 18 लाख वोट भी एक साथ पड़ेगा। कपिल मिश्रा ने कहा कि तीन दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने आतंकी कसाब को क्लीनचिट देने का काम किया। सुरक्षाकर्मियों ने कसाब को पकड़ लिया था वरना कांग्रेस के लोग उसे हिंदू साबित करने की बात करते।
कांग्रेस नेता ने उठाए थे शहादत पर सवाल
हाल ही में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने अपने दावे से हलचल मचा दी थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि आरएसएस की ओर झुकाव वाले एक पुलिसकर्मी ने की थी और उज्ज्वल निकम ने इस तथ्य को छुपाया और इसलिए वो देशद्रोही हैं। बता दें, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे निकम 26/11 मामले में सरकारी वकील थे। वडेट्टीवार के मुताबिक सरकारी वकील को यह पता था, फिर भी उन्होंने तथ्य को छिपाया।
Advertisement
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 11:32 IST