Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 16:25 IST

सैम पर रॉबर्ट वाड्रा का तीखा प्रहार, कहा- सुर्खियों में रहने के लिए सोफे पर बैठकर कुछ भी कहना बकवास

सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी से कांग्रेस ने कन्नी काट ली। इस बीच रॉबर्ट वाड्रा ने भी सोफे पर बैठकर बयान देने वाले शख्स को खास सलाह दी है।

Reported by: Kiran Rai
Robert Vadra
Robert Vadra | Image:PTI
Advertisement

Robert Vadra:  रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के चाइनीज-अफ्रीकन वाले कमेंट को बिलकुल बकवास करार दिया है। हैरानी भी जताई कि गांधी परिवार से जुड़ा शख्स ऐसा बयान दे भी कैसे सकता है।  सवाल पर कि क्या इस बयान के पीछे विपक्ष का हाथ है तो वाड्रा ने माना कि असल में ये रिटायरमेंट के बाद भी अपना नाम सुनने की इच्छा के तौर के कारण होता है।

पित्रोदा ने कहा था कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज, वेस्ट के अरब में रहने वाले जैसे और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। पित्रोदा के इस वीडियो पर हंगामा खूब मचा। विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया तो कांग्रेस समेत उसके तमाम गठबंधन के साथियों को बयान से दूर करना पड़ा।

Advertisement

सोफे पर बैठे हुए बकवास है…

वाड्रा ने एक सवाल के जवाब में कहा-जब कोई रिटायर हो जाता है और दुनिया के किसी कोने में बैठा हो तो आपको अपनी पुरानी यादें आती हैं...तो आप चाहते हैं कि मेरा नाम भी उछलना चाहिए...मेरा नाम भी आना चाहिए इसमें जो हो रहा है उसमें...बिलकुल होना चाहिए...पर आप आकर यहां लोगों की मुश्किलें समझो, उस बारे में बात करो...सरकार की गलत नीतियों पर बात करो, लेकिन आप वहां अपने सोफे पर बैठे कुछ भी बोलो वो  बकवास है,मुश्किल है।

Advertisement

अच्छा हुआ रिटायर कर दिया

वाड्रा आगे बोले- मैंने खुद बोला उनको ये बिलकुल गलत है...मैंने खुद को खत लिखा कहा- आप पहले कुछ बोल रहे हो, जो सोच कांग्रेस की नहीं है वो बोल रहे हो...इससे पहले कि और कुछ बोले इनको रिटायर कर दीजिए। अच्छा हुआ उनको रिटायर कर दिया।

गांधी फैमिली वाली जिम्मेदारी

वाड्रा ने कहा, 'जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है...कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे..'

बीजेपी को बेवजह मुद्दा मिला- वाड्रा

उन्होंने सैम की समझदारी पर सवाल खड़े किए।  आगे कहा,'अगर आपको इस परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला है तो आपको फिर समझदारी से कदम लेने चाहिए। समझदारी होने चाहिए। राहुल प्रियंका और कांग्रेस इतनी मेहनत कर रहे हैं और आपके एक बयान से बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया...'

खुद का उदाहरण देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'मैं राजनीति में ही हूं, क्योंकि हर आदमी मुझे राजनीतिक तरीके से ही देखता है।हमेशा देखता है कि जो सवाल-जवाब होगें वो राहुल गांधी से संबंधित होते हैं। लोग उम्मीद करते हैं कि आपके कहने से हर चीज हो जाएगी और आप ओओगे तो हर चीज हो जाएगी...जब से मेरा नाता जुड़ा है तो सबसे मुझे इसी तरह से देखा है, कोई उद्योगपति की तरह नहीं देखा है। उन्होंने देखा है कि मैं एक राजनेता हूं...'

Advertisement

पित्रोदा का इस्तीफा

विवादित बयानबाजी के बाद बुरी तरह घिरे सैम पित्रोदा को बाद में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस  अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। इसकी जानकारी खुद पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "सैम पित्रोदा ने अपनी मर्ज़ी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।"

Advertisement

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों के बीच संजय राउत ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, बवाल तय है, जानिए क्या कहा?

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 15:24 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo