अपडेटेड 20 May 2024 at 12:00 IST
TMC कार्यकर्ता बूथ पर अपनी पार्टी के लिए वोट डालने का बना रही थी दबाव, बीजेपी ने रंगे हाथों पकड़ा
भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि पूछने पर एजेंट ने किसी सर के निर्देश पर ऐसा करने की बात कबूली।
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

TMC Breach Model Code of Conduct: भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने दावा किया है कि एक तृणमूल एजेंट ने पोलिंग बूथ पर अपने कैंडिडेट के लिए वोट डालने का दबाव वोटर्स पर बनाया। इसके खिलाफ उन्होंने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने की बात कही। पकड़ी गई बूथ एजेंट हुगली से टीएमसी उम्मीदवार रचना बनर्जी के लिए वोट मांग रही थी।
लॉकेट के हाथों में वोट अपील की पर्ची थी और उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने उस पर शक जताते हुए पूछताछ शुरू की वो चुपके से वहां से निकल गई।
रंगे हाथों पकड़ में आई टीएमसी एजेंट
लॉकेट चटर्जी ने कहा- "पैसे के बदले एक आशा कार्यकर्ता को बूथ एजेंट के रूप में बैठाया गया था। उसे लोगों से रचना (टीएमसी प्रत्याशी) के लिए वोट करने के लिए कहने का निर्देश दिया गया था... वह एक तृणमूल एजेंट है जो बूथों पर सहायक के रूप में काम करती है और लोगों से टीएमसी के लिए वोट करने के लिए कह रही थी...जबकि उसके हाथ में अन्य दलों की पर्ची नहीं थी।
और ‘सर’ का लिया नाम
चटर्जी ने कहा कि पूछताछ करने पर महिला संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी और कहा कि उसे उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिया गया था, वो कौन हैं इस बारे में वो नहीं जानती...प्रतिवाद करने पर वह कुछ नहीं कह सकी...बस कहा किसी 'सर' ने निर्देश दिया था।
Advertisement
पुलिस ने नहीं दिया सही जवाब
चटर्जी ने पुलिस के रवैए को लेकर भी सवाल उठाए। उनके मुताबिक जब पुलिस से बूथ एजेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह कतार बनाए रखने की प्रभारी थी। इस पर चटर्जी ने पलटवार करते हुए मतदाता संख्या पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- "जब मैंने पुलिस को बताया तो उन्होंने कहा कि वह कतार बनाए रख रही थी। वहां कितने लोग थे जो वह कतार बनाए रख रही थी?"
चुनाव आयोग में दर्ज होगी रिपोर्ट
भाजपा सांसद के मुताबिक वो इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा- मैं हुगली के धनियाखाली के 117 नंबर बूथ पर हुई इस घटना के बारे में चुनाव आयोग को जानकारी दूंगी। इससे पहले दिन में, चटर्जी ने कहा कि हालांकि उनके निर्वाचन क्षेत्र में कुछ स्थानों पर धमकियों की घटनाएं हुई हैं, कुल मिलाकर स्थिति शांतिपूर्ण है और हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। चटर्जी ने एएनआई से कहा, "सब कुछ ठीक चल रहा है... बालागढ़, धनियाखली में एक बूथ पर 2-3 जगहों पर धमकी देने की घटनाएं हुई हैं। कुछ स्थानों पर ईवीएम मशीनें काम नहीं कर रही हैं, लेकिन उन पर काम चल रहा है।"
Advertisement
इस बीच बनगांव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने सोमवार को अपना वोट डाला। जहां टीएमसी ने अभिनेत्री रचना बनर्जी को हुगली से मैदान में उतारा है, वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जो कि इंडी ब्लॉक में कांग्रेस के साथ साझेदारी में है, ने मनदीप घोष को मैदान में उतारा है। मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 49 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान शुरू हुआ।
यहां टीएमसी धमका रही!
बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और TMC कार्यकर्ता के बीच कथित झड़प की खबर सामने आई। अर्जुन सिंह ने दावे के साथ कहा- महिला वोटर को रोका जा रहा है। पुलिस कोई काम नहीं कर रही है। बोनी नामक यह व्यक्ति है जो लोगों को डरा रहा है और घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा। लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है। मैंने राज्य चुनाव आयोग में इसे लेकर शिकायत की है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 20 May 2024 at 11:52 IST