Advertisement

Updated May 6th, 2024 at 11:47 IST

'देशद्रोही' और हेमंत करकरे की शहादत पर सवाल उठाने पर भड़के उज्जवल निकम, कहा- पाकिस्तान ने कभी...

उज्जवल निकम की मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से उम्मीदवारी कांग्रेस को खल गई है। दमदार दावेदार की देशभक्ति पर सवाल उठाए गए तो उन्होंने भी जोरदार हमला बोला।

Reported by: Kiran Rai
ujjwal nikam
कांग्रेस ने 26/11 मुंबई हमले को लेकर उठाए सवाल तो निकम ने दिया जवाब | Image:x/@miujjwalnikam
Advertisement

Ujjwal Nikam: उज्जवल निकम को चुनाव के नाम पर किए गए आरोपों पर नाराजगी जताई है। हैरान हैं कि आखिर ऐसा कैसे कर सकते हैं।  कहा-  दुख है कि विपक्षी नेता आधारहीन बयान दे रहे हैं।

वकील उज्जवल निकम को बीजेपी ने टिकट थमाया तो 26/11 मुंबई आतंकी हमला फिर सुर्खियों में आ गया। सियासी जमा खर्ची का दौर शुरू हो गया। इस बीच कांग्रेस की ओर से  हेमंत करकरे की शहादत से लेकर सवाल खड़े किए गए। महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय नामदेवराव वडेट्टीवार ने बड़ा दावा करते हुए विवादास्पद बयान दिया जिस पर निकम ने रिएक्ट किया है।

Advertisement

पाकिस्तान क्या कहेगा...- उज्जवल निकम

आप क्या आरोप लगा रहे हैं? पाकिस्तान क्या कहेगा? पाकिस्तान ने कभी इससे इनकार नहीं किया है... क्योंकि हमने न्यायिक सबूत पेश किए हैं। लेकिन हमारा आदमी राजनीति कर रहा है... आप सिर्फ प्रचार करना चाहते हैं - वह भी गोएबल्स (जर्मन नाजी अफसर जिसे प्रोपेगेंडा में महारत हासिल थी) का प्रचार... इससे निकम की बदनामी नहीं होती, बल्कि आपकी बदनामी होती है।

Advertisement

'हेमंत करकरे का किया अपमान'- उज्जवल निकम

उज्जवल निकम ने पूरी घटना के बारे में बात की। कहा- मुझे दुख है कि एक विपक्षी नेता जो पूरी बात नहीं जानता है वह एक किताब में विश्वास करता है और आधारहीन बयान देता है। इसका मतलब है कि आप हेमंत करकरे का अपमान कर रहे हैं...न्यायिक निष्कर्ष क्या है? कसाब ने कबूल किया कि जब उसने और उसका दोस्त कामा अस्पताल के बाहर पहुँच रहे थे, उन्होंने एक पुलिस जीप देखी और उन दोनों ने गोलीबारी की - जिससे तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। उन्होंने उनके शव वाहन के पीछे रख दिए और जीप लेकर चले गए...हमने इसकी जाँच की और पाया कि यह कोई पुलिस कर्मी नहीं बल्कि एक ड्राइवर था जो अपनी कार को पीछे कर रहा था। वह एक प्रत्यक्षदर्शी था। हमारे पास उस व्यक्ति का बयान भी है जो वाहन में (हेमंत) करकरे और (विजय) सालस्कर के साथ था उस समय। आप यह बयान मेरी उम्मीदवारी के बाद दे रहे हैं।

वडेट्टीवार की सफाई

बता दें, कांग्रेस नेता  वडेट्टीवार ने कहा था कि आतंकी अजमल कसाब ने करकरे को नहीं मारा था बल्कि आरएसएस समर्थक पुलिस वाले ने ऐसा किया था। आगे कहा, ''उज्ज्वल निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया। क्या कोई आतंकी अजमल कसाब को बिरयानी देगा? अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है, जिसने ये सच कोर्ट से छुपाया है, तो सवाल उठता है कि बीजेपी इनका समर्थन क्यों कर रही है''? बाद में वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई भी दी। कहा- वो एसएम मुश्रीफ द्वारा लिखी गई किताब का उदाहरण दे रहे थे।

उनके सवालों पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने जोरदार प्रहार किया था। कहा-, ''कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने और पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीन चिट देकर यह साबित कर दिया है...क्या कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थन करते समय जरा भी शर्म नहीं आई?" 

Advertisement

Published May 6th, 2024 at 11:47 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

16 घंटे पहलेे
17 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo