Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 21:33 IST

लोकसभा चुनावों के बीच कांग्रेस को झटका, AICC सदस्य राजकुमार चौहान ने दिया पार्टी से इस्तीफा

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Reported by: Digital Desk
Rajkumar Chauhan resigns from Congress
Rajkumar Chauhan resigns from Congress | Image:@RajkumarChnINC
Advertisement

Rajkumar Chauhan: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजकुमार चौहान ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पार्टी के एक नेता ने बताया कि चौहान ने बुधवार सुबह अपना इस्तीफा सौंप दिया। गत रविवार को कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया के साथ उनकी कहासुनी हुई थी।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने मंगलवार को एक बैठक की थी और चौहान के खिलाफ शिकायत पर कोई भी कार्रवाई करने का फैसला एआईसीसी पर छोड़ दिया था।

Advertisement

बैठक में  दिल्ली प्रभारी बाबरिया से हुई बहस

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि रविवार को एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी बाबरिया के आवास पर हुई बैठक के दौरान बाबरिया और चौहान के बीच तीखी बहस हो गई थी। नरेंद्र नाथ की अध्यक्षता में दिल्ली कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एआईसीसी को चौहान के खिलाफ शिकायत पर निर्णय लेना चाहिए।

Advertisement

चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बाबरिया ने मुझसे 'बाहर निकलने' के लिए कहा- राजकुमार चौहान

Advertisement

उनका कहना था, ‘‘बाबरिया ने एक बैठक के लिए बुलाया और हम उनके घर गए थे। जब मैंने बैठक में बोलना शुरू किया, तो बाबरिया ने मुझसे 'बाहर निकलने' के लिए कहा और उन्होंने इसे चार .पांच बार दोहराया। मैं उन्हें यह बताने की कोशिश कर रहा था कि जिस उम्मीदवार (उदित राज) को टिकट दिया गया है, वो हर जाति को गाली दे रहे हैं।’’

उदित राज उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा उम्मीदवार हैं। चौहान उनका विरोध कर रहे थे। चौहान ने एक बार पहले कांग्रेस छोड़ी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि बाद में वापस आ गए थे।

Advertisement

इसे भी पढ़ें : IPL 2024: विराट के अलावा ये भारतीय भी Orange Cap की रेस में, ट्रेविस हेड समेत लिस्ट में कौन-कौन?

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 24th, 2024 at 21:33 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo