Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 22:09 IST

पुंछ के आतंकी हमले में एक जवान शहीद, कांग्रेस नेता ने दे दिया विवादित बयान; हमले को बताया 'स्टंट'

Charanjit Singh Channi statement on Poonch terror attack: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने पुंछ आतंकी हमले को एक ‘स्टंट’ करार दिया।

Congress Leader Charanjit Singh Channi
'Stuntbaazi': Congress Leader Charanjit Singh Channi's Remarks on Poonch IAF Attack Ignite Controversy | Image:Charanjit Singh Channi Facebook
Advertisement

Charanjit Singh Channi statement on Poonch terror attack: कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को पुंछ आतंकी हमले को भाजपा को लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए किया गया एक ‘स्टंट’ करार दिया, जिसमें भारतीय वायुसेना के एक जवान की मौत हो गयी थी और चार अन्य घायल हो गए।

कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार की टिप्पणी से विवाद पैदा हो गया । भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने उनके बयान को भयावह और सैनिकों के प्रति अपमानजनक बताया। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुये हमले संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए, चन्नी ने कहा, “ये स्टंटबाज़ी हो रही है, हमले नहीं हो रहे हैं।”

पंजाब के जालंधर में संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब भी चुनाव नजदीक आते हैं, भाजपा को जिताने के लिए ऐसे स्टंट किए जाते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।’’ चन्नी जालंधर सुरक्षित सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जानती है कि लोगों के जीवन और शरीर के साथ कैसे खेलना है।’’

Advertisement

पुंछ आतंकी हमले में एक जवान शहीद

अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान से तीन सप्ताह पहले शनिवार को पुंछ जिले में आतंकवादियों ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस पर भाजपा नेता सिरसा ने कहा, ‘‘मैं चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने कश्मीर में भारतीय वायुसेना के एक जवान की शहादत को ‘स्टंटबाजी’ करार दिया है ।’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कह रही है कि उन्हें चुनाव के कारण शहीद किया गया। यह मानसिकता न केवल भयावह है बल्कि हमारे देश की सेवा करने वालों के लिए अपमानजनक भी है।’’ सिरसा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पाकिस्तान और राहुल गांधी एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कांग्रेस हमारे जवानों के बलिदान को कमतर कर रही है।’’

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में भव्य रोड शो के बीच PM मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, जानिए क्या कहा

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published May 5th, 2024 at 22:09 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo