Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 21:01 IST

IPL 2024: विराट के अलावा ये भारतीय भी Orange Cap की रेस में, ट्रेविस हेड समेत लिस्ट में कौन-कौन?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले के बाद ओरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Reported by: Deepak Gupta
Virat Kohli
Virat Kohli | Image:X- @RCBTweets
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही टॉप पर न हो लेकिन फैंस के लिए उनके फेवरेट विराट मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। विराट की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 8 मुकाबलों 63.17 की औसत से 379 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो ओरेंज कैप पर भी विराट का कब्जा है।

ओरेंज कैप होल्डर विराट कोहली को एक और भारतीय बल्लेबाज से ही चैलेंज मिलता दिख रहा है। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच हुए मुकाबले के बाद ओरेंज कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रितुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के तूफानी शतक की बदौलत वो ओरेंज कैप की रैस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में विराट के बाद उनका दूसरा नंबर है। गायकवाड़ ने 8 मैचों में 58.17 की औसत से 349 रन बनाए हैं।

रितुराज गायकवाड़- Image: IPL

देखिए IPL 2024 की ओरेंज कैप लिस्ट

Advertisement

IPL 2024 में ओरेंज कैप लिस्ट की बात करें तो विराट कोहली 379 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रितुराज गायकवाड़ हैं, उन्होंने 349 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर ट्रैविस हैड ने जिन्होंने 6 मैचों में 326 रन बनाकर तूफान मचा रखा है। चौथे नंबर पर रियान पराग हैं, जिन्होंने 318 रन बनाए हैं और पांचवे नंबर हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, जिन्होंने 8 मैचों में 314 रन बनाए हैं।

नंबरबल्लेबाजमैचरन औसतस्ट्राइक रेट
1विराट कोहली837963.17150.40
2रितुराज गायकवाड़834958.17142.45
3ट्रैविस हैड 632654.00216.00
4रियान पराग831863.60161.42
5संजू सैमसन831462.80152.43

देखिए IPL 2024 की पर्पल कैप लिस्ट

Advertisement

गेंदबाजी की बात करें तो IPL 2024 में जसप्रीत बुमराह का डंका बज रहा है। 8 मैचों में 13 विकेट लेकर वो पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हैं यजुवेंद्र चहल, उनके भी 8 मैचों में इतने ही विकेट हैं। इसके बाद तीसरे नंबर हैं हर्षल पटेल का नाम आता है, उन्होंने भी इतने ही मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

नंबरगेंदबाजमैचविकेटऔसत
1जसप्रीत बुमराह81315.69
2यजुवेंद्र चहल81320.38
3हर्षल पटेल81321.38
4मुस्तफिजुर  रहमान 71223.08
5जोराल्ड कोएट्जी81242.00

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मु्स्तफिजुर रहमान का नाम आता है, उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में आखिरी और पांचवे नंबर पर जोराल्ड कोएट्जी हैं उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कुल मिलाकर कहे हैं तो आईपीएल के इस सीजन में चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, भारतीय खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें : SRH से मिली बेइज्जती का बदला ले पाएगी कोहली की RCB? कब और कहां होगा मैच

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 20:53 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo