अपडेटेड 9 May 2024 at 19:44 IST

Lok Sabha Election 2024: WWE में गदर मचाने वाले 'महाबली खली' ने अब चुनावी मैदान में ठोकी ताल, VIDEO

WWE में डंका बजा चुके भारत के दिग्गज पहलवान 'द ग्रेट खली' चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। चौथे चरण की वोटिंग से पहले खली ने चुनाव प्रचार किया है।

Follow : Google News Icon  
The Greag Khali Road Show in Kanpur
दिग्गज भारतीय पहलवान 'द ग्रेट खली' ने कानपुर में किया रोड शो | Image: ANI

Lok Sabha Election: देश में इस वक्त सियासी हलचल तेज है। दरअसल अभी लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और इसको लेकर चुनावी माहौल बना हुआ है। आगामी 13 मई को चौथे चरण का चुनाव है, जिसमें देशभर की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर सभी पार्टियां, नेता, उम्मीदवार और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।

2024 लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार पर जोरों पर है। इस कड़ी में WWE के पूर्व दिग्गज सुपरस्टार 'द ग्रेट खली' ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। 'महाबली खली' ने कानपुर से मोर्चा संभाला है और चुनाव प्रचार किया है। 

BJP उम्मीदवार के लिए किया चुनाव प्रचार

'द ग्रेट खली' बुधवार को यूपी के कानपुर में चुनाव प्रचार करते दिखे। उन्होंने हालांकि ये प्रचार अपने लिए नहीं, बल्कि कानपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रमेश अवस्थी के लिए किया। 'द ग्रेट खली' के नाम से मशहूर पहलवान और भाजपा नेता दलीप सिंह राणा ने कानपुर में रोड शो किया और रमेश अवस्थी के लिए वोट मांगे।   

Advertisement

'PM मोदी के हाथों को मजबूत करेगी जनता'

रोड शो के बाद ‘द ग्रेट खली’ ने कहा-

Advertisement

मैं पूरे हिंदुस्तान में प्रचार के लिए जा रहा हूं। ये तो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। जो देश और समाज के लिए काम रहे हैं, राष्ट्र के लिए समर्पित हैं, उनके साथ हम खड़े हैं, क्योंकि मैं भी देशभक्त हूं। अगर देश है तो सबकुछ है। रमेश जी तो मेरे भाई हैं। इनके लिए मैं पहले भी आया था, अब भी आया हूं और आगे जरूरत पड़ेगी तो भी आऊंगा। हमें पूरी उम्मीद है कि कानपुर की जनता भारी बहुमत से भाजपा को जिताएगी और PM मोदी के हाथों को और मजबूत करेगी। 

बता दें कि 13 मई, सोमवार को चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में वोटिंग होनी है।

ये भी पढ़ें- कन्नौज सहित परिवार की पांचों सीट हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता, लखीमपुर खीरी में सीएम योगी की हुंकार

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 May 2024 at 19:40 IST