Advertisement

Updated May 9th, 2024 at 19:03 IST

मनोज बाजपेयी ने लगाया फिल्मों का शतक, 'भईया जी' की रिलीज से पहले बोली बड़ी बात

पद्म श्री पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी (Manoj bajpayee) इन दिनों अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' (Bhaiyya Ji) की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।

manoj bajpayee
manoj bajpayee | Image:IANS
Advertisement

पद्म श्री पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी 100वीं फिल्म 'भैया जी' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 10 से ज्‍यादा फिल्मों में काम कर पाएंगे।एक्‍टर ने गुरुवार को मुंबई के अंधेरी इलाके में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कहीं। उन्‍होंने बताया कि वह खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।

मनोज ने कहा, ''कई कलाकार हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन यह दर्शकों का प्यार है जिसने उन्हें एक अभिनेता के रूप में अपनी पसंद की कहानियां बताने की अनुमति दी है और सशक्त बनाया है।''

Advertisement

मैने सोचा था 10 फिल्मों से ज्यादा नही कर पाऊंगा: मनोज बाजपेयी 

उन्‍होंने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 10 से ज्यादा फिल्में करूंगा, लेकिन जिंदगी मेहरबान रही कि मैं अपनी 100वीं फिल्म के साथ यहां हूं। ऐसा नहीं है कि मैं अकेला कड़ी मेहनत करता हूं, सभी कलाकार रोजाना कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन यह भगवान और दर्शकों की वजह से है कि मैं इस मुकाम तक पहुंचा हूं।'' सिनेमा में मनोज का सफर काफी नाटकीय रहा है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए प्रयास करने के बाद जब उन्हें संस्थान में दाखिला नहीं मिला तो उन्होंने बैरी जॉन से अभिनय सीखा। मनोज थिएटर के दिनों से ही बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के अच्छे दोस्त रहे हैं क्योंकि बैरी जॉन उन दोनों के ही गुरु थे।

Advertisement

फिल्म जगत में 30 साल हुए 

मनोज ने 30 साल पहले समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'बैंडिट क्वीन' से सिनेमा में कदम रखा था। इस फिल्‍म में उन्‍होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद राम गोपाल वर्मा का ध्यान उन पर गया, जिन्होंने अंततः उन्हें 'सत्या' में भीकू म्हात्रे के रूप में लिया। यह एक ऐसी फिल्‍म है जिसने हिंदी सिनेमा में कहानी कहने की शैली को पूरी तरह बदल दिया और स्वतंत्र फिल्मों की प्रगति को गति दी। अपने 30 साल के करियर के साथ, मनोज अब 'भैया जी' में एक देसी एक्शन हीरो की भूमिका के लिए तैयार हैं।

Advertisement

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर द्वारा निर्मित यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन इवेंट में Janhvi Kapoor की क्रिकेट बॉल वाली ड्रेस हुई वायरल - Republic Bharat

Advertisement

 

 

Advertisement

Published May 9th, 2024 at 19:03 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo