Advertisement

Updated April 24th, 2024 at 06:39 IST

सचिन तेंदुलकर के 10 ऐसे रिकॉर्ड्स, जिसके आसपास भी पहुंचना किसी के लिए होगा सपना

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar | Image:Social Media
Advertisement

Sachin Tendulkar Birthday: क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन तेंदुलकर भले 51 साल के हो गए हैं लेकिन उन्होंने आज भी क्रिकेट का साथ नही छोड़ा है। आईपीएल में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के मेंटॉर की भूमिका निभाते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू किया। उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ करांची में डेब्‍यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के 24 साल तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए जिसे तोड़ना तो दूर उसके आस-पास भी पहुंचना हर क्रिकेटर का सपना ही है।

Advertisement

1- सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले  

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्‍ट मैच खेले। 51 शतक और 68 अर्धशतकों की मदद से 15921 रन बनाए। उनकी औसत 53.78 की रही। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 248* रन रहा। सचिन तेंदुलकर ने टेस्‍ट करियर में 46 विकेट लिए।

Advertisement

2- वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम 463 मैच खेलने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेले। 49 शतक और 96 अर्धशतकों की मदद से 18426 रन बनाए। उनकी औसत 44.83 की रही। उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 200* रन रहा। सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 154 विकेट लिए।

Advertisement
Sachin Tendulkar 

3- सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 300वें पारी में ऐसा किया था। सचिन तेंदुलकर ने 7 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में ऐसा किया।

Advertisement

4- नर्वस नाइंटीज का शिकार होने में भी टॉप पर सचिन

क्रिकेट इतिहास में 100 सेन्चुरी लगाने वाले सचिन अपने करियर में कुल 28 बार नर्वस 90 का शिकार हुए हैं और उनका यह रिकॉर्ड फिलहाल टूटना भी मुश्किल लगता है। सचिन वनडे में 18 बार और टेस्ट में कुल 10 बार 90 से 99 रन के बीच आउट हुए।

Advertisement

5- शतकों का शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक जमाने वाले सचिन तेंदुलकर इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नजर नहीं आती है। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे फॉर्मेट में कुल 49 सेंचुरी जमाई है।

Advertisement
Sachin Tendulkar

6- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बाउंड्री

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 51 शतक और 68 फिफ्टी जमाई। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर ने सफेद जर्सी में खेलते हुए 2,127 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया है, जिसमें 2058 चौके तो 69 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

Advertisement

7- सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल छह वर्ल्ड कप खेले और आखिरी विश्व कप में वो टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भी सफल रहे। सचिन ने अपना पहला वर्ल्ड कप साल 1992 में खेला था। इसके बाद वह 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे।

Advertisement
Sachin Tendulkar

8- एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन 2003 के विश्वकप में 673 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। मैथ्यू हेडन एक सीजन में 659 और रोहित शर्मा 648 रन बना चुके हैं, लेकिन कोई भी सचिन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है। आने वाले समय में भी सचिन का यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है।

Advertisement
Sachin Tendulkar

9-  इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं। उनका यह रिकॉर्ड टूटना भी लगभग नामुमकिन है। इस मामले में सचिन के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं। मौजूदा समय में खेल रहे बल्लेबाजों में विराट कोहली सबसे आगे हैं, जिन्होंने 25322 रन बनाए हैं। हालांकि, कोहली के लिए आने वाले समय में लगभग 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने बेहद मुश्किल होगा।

Advertisement
Sachin Tendulkar

10- सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे क्रिकेट खेला। यह भी एक रिकॉर्ड है। सचिन के अलावा किसी भी दूसरे खिलाड़ी का करियर इतना लंबा नहीं रहा है। क्रिकेट के बदलते दौर में खिलाड़ियों पर वर्कलोड बढ़ रहा है और फिटनेस बड़ी चुनौती है। ऐसे में सचिन का यह रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन है।

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पक्की? केएल राहुल ने कंगारु की तरह लगाई छलांग, पकड़ा IPL का बेस्ट कैच - Republic Bharat

Advertisement

Published April 24th, 2024 at 06:39 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo