Advertisement

Updated May 5th, 2024 at 21:31 IST

'4 जून के बाद कांग्रेस दो फाड़ हो जाएगी', राहुल के अमेठी छोड़ने के फैसले पर आचार्य प्रमोद का हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि हार के डर की वजह से सीट बदल दें ये बड़े नेताओं को शोभा नहीं देता। जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत। वो खुद डर गया।

Reported by: Deepak Gupta
Acharya Pramod Krishnam
Acharya Pramod Krishnam | Image:ani
Advertisement

Lok Sabha Election : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत। वो खुद डर गया।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अमेठी को छोड़ने का फैसला आत्मघाती फैसला है क्योंकि 2019 में राहुल गांधी जब अमेठी से चुनाव लड़े थे तब मैं लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा। 2019 में मुझे सपा-बसपा का समर्थन प्राप्त नहीं था, लेकिन राहुल गांधी को था। 2019 में कांग्रेस के साथ सपा भी थी और बसपा भी थी, 2024 के चुनाव में बसपा उनके साथ नहीं है।

Advertisement

राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे- आचार्य प्रमोद कृष्णम

प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बसपा के वोट को घटा दिया जाए तो राहुल गांधी अमेठी भी हार रहे हैं और वे रायबरेली भी हारेंगे क्योंकि बसपा का वोट अब इन्हें नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने हार के डर से अमेठी छोड़ने का फैसला किया है। राहुल गांधी विपक्ष के बहुत बड़े नेता हैं, इतने बड़े नेता को डरना नहीं चाहिए।

Advertisement

हार के डर से सीट बदलना बड़े नेताओं को शोभा नहीं देता- प्रमोद कृष्णम

उन्होंने कि संजय गांधी चुनाव हारे थे लेकिन उन्होंने अपनी सीट नहीं छोड़ी थी, इंदिरा गांधी चुनाव हारी थीं लेकिन उन्होंने अपनी सीट नहीं छोड़ी थी। हार के डर की वजह से सीट बदल दें ये बड़े नेताओं को शोभा नहीं देता।  जो व्यक्ति दूसरों को कहता था कि डरो मत। वो खुद डर गया। आज लोगों की राय है कि राहुल गांधी डर गए।

Advertisement

4 जून के बाद दो भागों में बंट जाएगी कांग्रेस- प्रमोद कृष्णम

Advertisement

कांग्रेस में बहुत से ऐसे नेता हैं जिनता दम घुट रहा है। जिन्हें रोज बेइज्जत किया जा रहा है। बड़े नेताओं को बेइज्जत करने का काम राहुल गांधी के नौकर करते हैं। अब कांग्रेस को नेता नहीं बल्कि राहुल के नौकर चला रहे हैं। उसी का परिणाम है कि जितने भी लीडर हैं जिसको जहां जगह मिल रही वो जा रहे हैं। 4 जून के बाद कांग्रेस दो फाड़ होनी सुनिश्चित है, 4 जून के बाद कांग्रेस 2 भागों में बंटेगी, कांग्रेस (R) और कांग्रेस (P)। 

इसे भी पढ़ें: राम के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाई तो...राधिका का कांग्रेस से इस्‍तीफा

Advertisement

Published May 5th, 2024 at 21:31 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo