Advertisement

Updated December 31st, 2022 at 17:06 IST

बिहार सरकार के जेट या हेलिकॉप्टर खरीदने पर मचा बवाल, BJP नेता सुशील मोदी के बयान पर सीएम नीतीश का पलटवार

बिहार में राजनीति हमेशा से बड़ी ही दिलचस्प रही है। दलबदल के सिलसिलों के बीच इन दिनों जेट और हेलिकॉप्टर सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Reported by: Kanak Kumari
(PC: PTI)
(PC: PTI) | Image:self
Advertisement

बिहार में राजनीति हमेशा से बड़ी ही दिलचस्प रही है। दलबदल के सिलसिलों के बीच इन दिनों जेट और हेलिकॉप्टर सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल चर्चा से चल रही है कि बिहार सरकार जेट या हेलिकॉप्टर खरीद सकती है। इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर बवाल खड़ा कर दिया है। सुशील मोदी ने जेट खरीदने को लेकर नीतीश सरकार को घेरा। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पलटवार किया है।

भाजपा नेता सुशील मोदी के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, "पता कीजिए ना जरा। रेंट पर लेने पर कितना खर्च होता है। अपना रहे तो अच्छी बात है। पहले खुद कहते थे लेकिन अब पता नहीं क्या हो गया। पहले क्या हुआ और किसने क्या बोला ये देखना चाहिए। हम तो चाहते थे वो अपना कार्यकाल पूरा करने लेकिन उन्हें तो पार्टी ने ही हटा दिया। वो रोज हमें गाली दें ताकि उन्हें पार्टी से फायदा हो। रोज अनाप-शनाब बोलें, लेकिन कुछ अगर वो बन जाएं तो अच्छा होगा। हम उनका भला चाहते हैं।"

बीते दिन सुशील मोदी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि नीतीश सरकार तेजस्वी यादव को अपना बर्थडे हवा में मनाने के लिए 350 करोड़ों का तोहफा खरीद रही है। 

बिहार के छपरा में हुए जहरीली शराबकांड को शायद ही कोई भूल पाया हो। इस मामले पर सीएम नीतीश ने कहा, "सरकार जांच कर रही है कि कौन लोग इसमें शामिल थे, कौन इस (शराब) को लाया। जिस समय यह घटना घटी हमने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। आज कल रोज शराब पकड़ी जा रही है।"

ये भी पढ़ें: PM Modi Mother Passes Away: BJP नेता अपर्णा यादव ने हीरा बा को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- 'मां का जाना जीवन की बड़ी क्षति'

Advertisement

Published December 31st, 2022 at 17:06 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo