अपडेटेड 30 April 2024 at 16:41 IST
‘अगर यूपी में ये दंगाई होती तो उल्टा लटकाकर… ‘ पश्चिम बंगाल में भड़के CM योगी आदित्यनाथ
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Cm Yogi Adityanath in West Bengal : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे, जहां उन्होंने भारत सेवाश्रम में पूजा अर्चना की है। योगी आदित्यानथ मंदिर में पूजा करते नजर आए जहां उन्होंने जलाभिषेक भी किया और माता की आरती की। लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं जहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में जनसभा को संभाधित करते हुए एक तरफ जहां सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा वहीं, दुसरी ओर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था का बखान किया, वहीं पश्चिम बंगाल में दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कहां कि अगर उत्तर प्रदेश में ऐसे दंगाई होते तो उल्टा लटकाकर ठिक कर देते।
मुख्यमंत्री योगी ने सीएम ममता पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो उन्हें उल्टा लटकाकर वो सबक सिखाते जिसे उनकी सात पीढ़ियां याद रखतीं। सीएम योगी ने कहा कि, ‘दंगाइयों के खिलाफ बंगाल सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की? आज बंगाल लहूलुहान और दिशाहीन क्यों हैं? जिसने देश को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दिया था, जिस बंगाल ने गर्व से हिंदू कहना सिखाया था उस बंगाल में आज हिंदू परंपरा और संस्कृति को रौंदने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में कैसे हो रहा है?’
बंगाल में जय श्री राम बोलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है- योगी
जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज बंगाल हिंसा की चपेट में है। अराजकता और भ्रष्टाचार से लहूलुहान है। अस्त-व्यस्त और त्रस्त है और अपने वजूद के लिए जूझ रहा है। हर व्यक्ति जानता है 1947 में देश का विभाजन मजहब के आधार पर हुआ था। जिन कारणों से देश का विभाजन हुआ था उन कारणों को फिर से बंगाल के अंदर कांग्रेस और TMC के लोग पैदा करने का प्रयास कर रहे है, बीरभूम में राम नवमी के जुलूस पर हमले होते हैं, जिस बंगाल के स्वामी विवेकानंद ने कभी कहा था गर्व से कहो हम हिंदू हैं उसी बंगाल में जय श्री राम बोलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है, उपद्रवियों के सामने पूरी TMC सरकार मौन है।’
Advertisement
बंगाल में आए दिन होते हैं दंगे- योगी आदित्यानाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में जनसभा की। जहां वह बोले कि, 'यूपी में अब कोई रंगदारी नहीं वसूल सकता है। यूपी में बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं। वहां अपराधी पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं। साल सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। लेकिन संदेशखाली जैसी घटनाएं बंगाल में कैसे घटित हो रही हैं, यह प्रश्न बंगाल सरकार से पूछने आया हूं? आज का बंगाल सोनार बांग्ला नहीं है, जिसकी कल्पना स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी। आज बंगाल में आए दिन दंगे हो रहे हैं। इनपर कार्रवाई होनी चाहिए।'
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 April 2024 at 16:32 IST