Advertisement

Updated September 30th, 2018 at 17:39 IST

दुस्साहस कर भारतीय सीमा में घुसा PoK पीएम का हेलिकॉप्‍टर, फायरिंग के बाद जान बचाकर भागा रजा फारूक हैदर...

करीब दोपहर 12.13 बजे पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर गया था.

Reported by: Neeraj Chouhan
| Image:self
Advertisement

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर रविवार सुबह को पाकिस्तान हैलीकॉप्टर द्वारा भारतीय हवाई सीमा लंघाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि उससे जुड़ी एक ओर खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिस पाकिस्तानी हैलीकॉप्टर ने भारतीय सीमा को लांधा था उस विमान में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के प्रधानमंत्री रजा फारूक हैदर खान बैठे हुए थे. 

करीब दोपहर 12.13 बजे पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार कर गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने बिना कोई देर लगाए पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर पर गोलाबारी कर दी, जिसके कारण मजबूरन रजा फारूक हैदर खान के हेलीकॉप्टर को वापस लौटना पड़ा.  

पुंछ सीमा में दिखा हेलीकॉप्टर हालाकि ये सिविलियन हेलीकॉप्टर है या फिर आर्मी का हेलीकॉप्टर है ये साफ नहीं हो पाया है. इसकी जांच की जा रही है लेकिन जिस तरह से पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की है ये उसकी ताजा तस्वीर है.
 

जमीन पर जिस तरह से हम आए दिन पाकिस्तानी हरकतों को देख रहे है. कभी पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमापर से आतंकियों को घुसपैठ कराता है या भारतीयों जवानों को बिना किसी उकसावे के निशाना बनाता है. उसी कड़ी में अब ये पाकिस्तान की नापाक हरकत का ताजा वीडियो सामने आया है.

संयुक्त राष्ट्र संघ में शानिवार को जिस तरह से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की राजदूत ईनाम गंभीर ने हमारी बातों को रखा है कहीं ना कहीं उसकी बौखलाहट दिख रही है. जिस तरह से पाकिस्तान को सीमा पर हमारे जवानों द्वारा मुंह की खानी पड़ रही है वहीं संयुक्त राष्ट्र में भी कुछ हाल जुदा नहीं है. 


पाकिस्तान ने फर्जी तस्वीरों का सहारा लेकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की. पाकिस्तान ने  फर्जी तस्वीर को कश्मीर में पीड़ितों की तस्वीर के रुप में दिखाया. वास्तव में तस्वीर नंबर 10 वीं और 17 वां पाकिस्तान विरोधी हैं. लेकिन पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इससे भारत विरोधी तस्वीर के तौर पर पेश किया. 

आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान में तय नियम के अनुसार  एलओसी से 10 कि.मी. के भीतर लड़ाकू जेट विमान लाना और 2 कि.मी. के भीतर हेलीकॉप्टर लाना साफ तौर पर इस नियम का उल्लंघन है.

Advertisement

Published September 30th, 2018 at 17:17 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo