Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 23:14 IST

चुनाव ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही वैन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, 3 की मौत; 12 घायल

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी।

accident
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image:social media
Advertisement

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बरहिमा बाजार के निकट तब हुई जब वैन में सवार पुलिस टीम लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत ड्यूटी करने के लिए सुपौल जा रही थी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही वैन बरहिमा बाजार के पास रुकी थी, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल पुलिसकर्मी की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से सभी बिहार पुलिस के कांस्टेबल थे।

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से भाग गया और आगे की जांच जारी है। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत और अन्य के घायल होने पर दुख जताया है।

Advertisement

कुमार ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि घायल पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम संभव इलाज मिले।

इस बीच, बिहार पुलिस ने एक बयान में कहा कि बल ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।

Advertisement

इसके अलावा सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, जिसके अंतर्गत गोपालगंज जिला आता है, प्रत्येक मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को 10 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान करेंगे।

बिहार पुलिस ने जिला निर्वाचन अधिकारी से यह भी अनुरोध किया कि वे चुनाव ड्यूटी के दौरान मारे गए प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के भुगतान के लिए चुनाव आयोग को लिखें।

Advertisement

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, बिहार पुलिस मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों में से एक व्यक्ति को नौकरी भी देगी।

ये भी पढ़ेंः सरकार के खिलाफ भड़काऊ शब्द का इस्तेमाल, BSP के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 28th, 2024 at 23:14 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
22 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo