अपडेटेड May 14th 2024, 19:32 IST
Chirag Paswan on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। पीएम ने NDA के नेताओं से मुलाकात की। जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी की NDA नेताओं से मुलाकात पर लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के प्रमुख और हाजीपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चिराग पासवान ने कहा कि पूरा NDA एकजुट होकर प्रधानमंत्री के समर्थन में सामने आए। वहीं दूसरी तरफ बटा हुआ विपक्ष है। प्रधानमंत्री के नामांकन के बाद परिणाम ऐतिहासिक होंगे। इस बार प्रधानमंत्री यहां से जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।
विपक्ष में बिखराव दिख रहा है- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष में बिखराव देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी की वायनड सीट पर उनके घटक दल के परिवार के लोग वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं। ये अपने आपको को समाज का ठेकेदार मानते हैं, वो इनसे छिन गया है, इतना अहंकार अच्छी बात नहीं है।
बिहार की जनता तय करेगी 2024 में प्रधानमंत्री- चिराग पासवान
बिहार की जनता तय करेगी कौन 2024 में प्रधानमंत्री बनता है। ये कोई व्यक्ति और दल तय नहीं करेगा। ऐसे व्यक्ति के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा जो 2019 में पार्टी का खाता तक नहीं खुलवा पाएं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मंच से हम लोगों के प्रत्याशी का समर्थन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। काशी में हर-हर महादेव के नारों के बीच पीएम मोदी ने कलेक्टेट पहुंचकर अपना नामांकन भरा। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। तीसरी बार पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वाराणसी की जनता का अभिवादन किया। सफेद कुर्ता-पायजामा और नीली सदरी पहनकर आए पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन करते हुए पीएम मोदी वाराणसी जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बीजेपी और उनके सहयोगी दलों के बड़े नेता मौजूद रहे। एनडीए शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के दौरान वहां मौजूद रहे।
पब्लिश्ड May 14th 2024, 19:32 IST