Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 22:00 IST

सरकार के खिलाफ भड़काऊ शब्द का इस्तेमाल, BSP के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ FIR दर्ज

UP News: बीएसपी के नेशनल को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में FIR दर्ज हो गई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
BSP National Coordinator Akash Anand
BSP National Coordinator Akash Anand | Image:PTI
Advertisement

UP News: बीएसपी के नेशनल को ऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में FIR दर्ज हो गई है। हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। आकाश पर ये पहला आपराधिक केस लिखा गया है।

ये है मामला

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के नगर क्षेत्र में सीएससी मैदान में आज बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चुनावी जनसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर जहर उगला। आकाश आनंद ने यूपी की बुलडोजर सरकार को आतंकवादियों की सरकार घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार लगातार भेदभाव करते हुए चंद पैसों के राशन के लिए लोगों को अपना गुलाम बन चुकी है। शिक्षा के नाम पर भी कोई काम नहीं किया गया है। ऐसे में आकाश आनंद ने सारी हदों को पार करते हुए जनता से अपील की थी कि जब भी यह लोग आपके घर पर वोट मांगने आए तो अपने हाथों में एक जूता एक लाठी उठाकर के इनको जूता और लाठी मारने का काम करें। आकाश आनंद यही नहीं रुके। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आतंकवादियों की सरकार बताते हुए कहा कि ऐसी सरकार है जैसे अफगानिस्तान में तालिबान चल रहा है। ऐसे में अब सरकार के खत्म होने का समय आ चुका है और आने वाले समय में बहन मायावती देश की प्रधानमंत्री बनने जा रही है। आकाश आनंद ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी नहीं छोड़ा और जमकर हमले किए। आकाश आनंद सीतापुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी में टिकट न मिलने से नाराज होकर बसपा में शामिल हुए अपने प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव के समर्थन में चुनावी जनसभा कर रहे थे।

पुलिस ने क्या कहा?

सीतापुर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बसपा नेता आकाश आनंद पर भड़काऊ बयान देने के आरोप से जुड़े मामले में कहा- 'आज राजनीतिक दल के वक्ता आकाश आनंद सहित अन्य नेताओं की रैली में उपस्थित थे।  रैली में वक्त द्वारा आम जनमानस में हिंसा भड़काने की कोशिश करते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए वक्तव्य किया गया, जिसके आधार पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला पंजीकृत किया गया है। इसमें धारा 171 सी, 153 बी, 188, 505 (2) तथा  धारा 125 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।'

ये भी पढ़ेंः Begusarai: घरवालों के सोने के बाद रूम में परवान चढ़ता था प्यार, परिजन को लगी भनक; प्रेमी का गला रेता

Advertisement

Published April 28th, 2024 at 21:20 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo