अपडेटेड 12 May 2024 at 17:07 IST
'माता जी को कुर्सी दें, मां आप बैठिये...', इतना कहते ही मोदी, मोदी के नारों से गूंजा पंडाल- Video
पीएम मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया। उनकी नजर एक बुजुर्ग माता पर गई। PM ने भाषण बीच में रोककर कहा- 'बुजुर्ग माता जी को एक कुर्सी दे दीजिए, मां आप बैठिये।'
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read
PM Narendra Modi Howrah rally : चुनाव प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। पीएम ने जहां मंच से विरोधियों पर वार किया तो अपने अंदाज से लोगों का दिल भी जीत लिया। पीएम ने अपने भाषण की शुरूआत करते ही सबसे पहले NSG को मंच से कहा कि जो तीन लोग पोस्टर लेकर आएं हैं। उनसे पोस्टर ले लो। इसके बाद पीएम ने कुछ ऐसा कहा कि पूरी रैली में मोदी... मोदी के नारे गूंज उठे।
पीएम मोदी ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया। उनकी नजर एक बुजुर्ग माता पर गई। पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में रोका और कहा कि 'बुजुर्ग माता जी को एक कुर्सी दे दीजिए, मां आप बैठिये।' पीएम मोदी के इतना कहते ही मोदी..मोदी..मोदी के नारे लगने गए। पीएम मोदी को सुनने आई बुजुर्ग महिला को बैठने के लिए तुरंत एक कुर्सी दी गई। इसके बाद पीएम मोदी ने फिर से अपना भाषण शुरू किया।
'आज में जो कुछ भी हूं...'
अपने भाषण की शुरूआत करते ही पीएम मोदी ने कहा कि आज में जो कुछ भी हूं, वो इसी भूमि के आशीर्वाद से हूं। अब आगे मेरे जीवन में लक्ष्य और भी बड़े हैं। मेरे लिए नहीं, आपके लिए, आपके बच्चों के लिए। मेरे लिए नहीं, मां भारती के लिए संकल्प भी और ऊंचे हैं। चुनाव तो आते हैं, जाते हैं, ये प्यार और आशीर्वाद अमरत्व लेकर आते हैं। मोदी, गरीब, दलित, पिछड़ा, आदिवासी की सेवा करने के लिए परमात्मा ने उसे इस धरती पर जन्म दिया है।
'TMC सरकार में बहनें सुरक्षित नहीं'
हावड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए TMC पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'आज TMC सरकार में हमारी बहनें सुरक्षित नहीं हैं। यहां महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। संदेशखाली में क्या हुआ? पूरे देश ने देखा। बेटियों के गुनहगारों को बचाने में TMC की पूरी सरकार लग गई... आज आरोपी CBI की गिरफ्त में है लेकिन TMC अभी भी उसके लिए बैटिंग कर रही है।'
Advertisement
'घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है TMC'
TMC सरकार में घोटालों का आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा- ‘TMC ने घोटालों को अपना फुल टाइम बिजनेस बना लिया है। लेफ्ट हो, कांग्रेस हो या इंडी अलायंस की कोई और पार्टी, भ्रष्टाचार इनका कॉमन कैरेक्टर है। इंडी गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां छिपकर घोटाले करती हैं, लेकिन टीएमसी घोटालों की ओपन इंडस्ट्री चलाती है।’
ये भी पढ़ें: 'इतनी लंबी-लंबी मत छोड़ो....', CM केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का तंज- अब लगता है नइया डूब चुकी
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 12 May 2024 at 17:07 IST