अपडेटेड 12 May 2024 at 17:54 IST

'हैलो, CBI अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा...', साइबर अपराधियों के चंगुल में ऐसे फंसे सरकारी अधिकारी

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक सरकारी अधिकारी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए।

Follow : Google News Icon  
Mumbai Police foiled Rs 3.7 crore cyber scam
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI / Unsplash

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एक सरकारी अधिकारी साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस गए। साइबर अपराधियों ने फर्जी CBI अफसर बनकर फोन किया और सरकारी अधिकारी से 1 लाख 20 हजार रुपये ठग लिए।

ये है पूरा मामला

बिहार के पूर्णिया के जिला पशुपालन अधिकारी डॉ. संजय कुमार को एक फोन आया। सामने से आवाज आई- 'हैलो CBI अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा रेप के केस में फंस गया है। संजय के मुताबिक, CBI अधिकारी का नाम सुनते ही वो चौंक गए और जो वो कहता गया, वो करते गए। आरोपी ने कहा कि अगर तुम अपने बेटे को छुड़ाना चाहते हो तो ढाई लाख रुपये देने पड़ेंगे। इसपर संजय कुमार ने घबराकर आरोपी के अलग-अलग अकाउंट में 1.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया।

बेटे को लगाया फोन, तब पता लगी गलती...

इसके बाद अधिकारी ने अपने बेटे को फोन लगाया। बेटे ने बताया कि वो कॉलेज में हैं और लेक्चर अटेंड कर रहा है। उनके बेटे ने ये भी बताया कि वो ठीक है। इसके बाद संजय कुमार को एहसास हुआ कि वो साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। आनन-फानन में वो पुलिस स्टेशन गए और वहां रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई और मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान का फवाद चौधरी अब केजरीवाल के लिए लुटा रहा प्यार, अंतरिम जमानत पर कर दिया खुशी का इजहार

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 12 May 2024 at 16:17 IST