पब्लिश्ड 18:12 IST, May 14th 2024
'स्वाति के साथ केजरीवाल की इजाजत के बगैर मारपीट करेंगे? किसको बेवकूफ बना रहे?' भड़कीं शाजिया इल्मी
Delhi News: स्वाती मालीवाल से मारपीट को लेकर BJP नेता शाजिया इल्मी ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है।
Delhi News: स्वाती मालीवाल से मारपीट को लेकर BJP नेता शाजिया इल्मी ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है। शाजिया इल्मी ने कहा है कि विभव कुमार केजरीवाल की इजाजत के बगैर मारपीट करेंगे, किसको बेवकूफ बना रहे हैं?
केजरीवाल पर भड़कीं शाजिया इल्मी
शाजिया इल्मी ने कहा- 'संजय सिंह किसको बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्यों लीपापोती कर रहे हैं? करीब 30 घंटे से ज्यादा इस बात को हो गए हैं। सीएम आवास में राज्यसभा सांसद, उनकी पुरानी साथी, वो फोन करके बदसलूकी और मारपीट तक का जिक्र करती हैं। अब कह रहे हैं संज्ञान लिया जा रहा है, क्या ऐसा संभव है?
उन्होंने आगे कहा- 'विभव कुमार जो उनके खास रहे हैं, सब जानते हैं, किस लिए उनको वहां पर रखा गया गया। किस तरह केजरीवाल उनको (विभव कुमार) लोगों को हड़काने, भड़काने और जलील करने में इस्तेमाल करते हैं। सब जानते हैं विभव कुमार किस तरह के व्यक्ति हैं। विभव कुमार, केजरीवाल की इजाजत के बगैर मारपीट करेंगे, किसको बेवकूफ बना रहे हैं? क्यों लीपापोती कर रहे हैं, कोई यकीन करेगा?'
संजय सिंह ने दिया ये बयान
AAP नेता संजय सिंह ने कहा- 'कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल पंहुची थीं। वे ड्रॉइिंग रूम में इंतजार कर रही थीं। विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की है। अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से इस घटना को लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने 112 नंबर पर पुलिस को भी दी। यह मामला संज्ञान में लिया गया है और इस पर कार्रवाई करेंगे।'
कपिल मिश्रा ने भी बोला हमला
कपिल मिश्रा ने कहा- 'संजय सिंह ने मान लिया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया। केजरीवाल ने 31 घंटे तक इस मामले को दबाया। AAP का ये कहना कि केजरीवाल एक्शन लेंगे। ये बात ही फ्रॉड है। केजरीवाल कौन होते हैं एक्शन लेने वाले। एक्शन पुलिस लेगी। केजरीवाल के घर में अपराध हुआ। खुद स्वाति मालीवाल के मुताबिक अपराध केजरीवाल के कहने पर हुआ। अब एक्शन भी केजरीवाल लेंगे। केजरीवाल स्वाति को पिटवाने और अपराध को दबाने के दोषी हैं। 31 घंटे तक पुलिस को नहीं बताने के दोषी हैं।'
ये भी पढ़ेंः 'स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया, संजय सिंह ने मान लिया', कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को भी घेरा
अपडेटेड 17:38 IST, May 15th 2024