Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 23:45 IST

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, 14 लोग गिरफ्तार

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है।

Pakistani boat
ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी नाव जब्त | Image:@IndiaCoastGuard
Advertisement

Gujarat: भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।

बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रूप से रात के समय अरब सागर में अभियान चलाया था। विज्ञप्ति के अनुसार पिछले तीन वर्ष में तटरक्षक बल और एटीएस का यह 11वां सफल संयुक्त अभियान था, जिसका उद्देश्य दोनों एजेंसियों के बीच तालमेल को रेखांकित करना था।

Advertisement

गुजरात पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि नौका से हेरोइन जब्त की गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को खुफिया जानकारी के आधार पर सागर में अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े जाने के बाद नौका में सवार 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान के लिए तटरक्षक बल के पोतों और विमानों को तैनात किया गया था। विज्ञप्ति के अनुसार एनसीबी और एटीएस अधिकारियों की मदद से संदिग्ध नाव की पहचान करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के पोत राजरतन का इस्तेमाल किया गया था। बल ने कहा कि पाकिस्तानी नौका के 14 सदस्यीय चालक दल को पकड़कर जांच के लिए पोरबंदर लाया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Curd Benefits: दही के इन गुणों से कहीं आप तो नहीं हैं अनजान, डाइट में करें शामिल; होंगे लाजवाब फायदे

Advertisement

Published April 28th, 2024 at 23:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

11 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo