अपडेटेड 13 May 2024 at 19:04 IST
DC vs RCB: विराट कोहली के आउट होने पर वाइफ अनुष्का ने क्यों मनाया जश्न, क्या है पूरा मामला?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जब विराट कोहली हुए कैच आउट, तो क्या वाइफ अनुष्का शर्मा ने बजाई ताली
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें आरसीबी ने 47 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में विराट कोहली ने आते ही तीन चौके-छक्कों की बरसात करनी शुरु कर दी थी।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक अजीब नजारा देखने को मिला। विराट कोहली दिल्ली के खिलाफ जब 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा काफी खुश दिखाई दीं और खड़े होकर ताली बजाती दिखीं। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर कोहली के आउट होने पर उनकी वाइफ अनुष्का क्यों खुश हुईं?
कोहली के विकेट से अनुष्का क्यों खुश?
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए। विराट कोहली इशांत शर्मा की गेंद पर अभिषेक पोरैल को कैच थमा बैठे। कोहली के आउट होने के बाद से क्रीज पर आए आरसीबी के रजत पाटीदार, जो पिछले कुछ मुकाबलों से टीम के लिए शानदार पारी खेलते नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब रजत पाटीदार पिच पर उतरे तो डीसी के खिलाड़ियों ने उनका एक कैच ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद से अनुष्का अपनी खुशी को रोक नही पाईं और खड़े होकर ताली बजाने लगीं।
रजत पाटीदार ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए पांचवां अर्द्धशतक जड़ा। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 3 ठक्कों की मदद से 52 रनों की सानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। आरसीबी ने दिल्ली को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है। लेकिन प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी को अपने प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 May 2024 at 18:59 IST