Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 23:54 IST

शिविर छोड़कर गईं पाकिस्तान महिला टीम की खिलाड़ी सड़क दुर्घटना में घायल: PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के एक हादसे में चोटिल होने की जानकारी दी है।

PCB Chief Mohsin Naqvi
PCB चीफ मोहसिन नकवी | Image:X@PCB
Advertisement

Pakistan Women's Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय महिला टीम की दो खिलाड़ियों के इस महीने के शुरुआत में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी दी है। PCB ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसके बारे में बताया। 

पाकिस्तान महिला टीम की सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वाइट बॉल सीरीज के लिए लगाए गए शिविर से बिना किसी को सूचना के बाहर चली गई थीं, तब ये सड़क दुर्घटना हुई। PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने रविवार को मीडिया को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि PCB ने खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला टीम की 5-6 खिलाड़ी 2 से 8 अप्रैल तक कराची में लगे शिविर के दौरान टीम मैनेजमेंट को सूचित किए बिना शाम को बाहर चली गईं।

Advertisement

PCB चेयरमैन ने दी जानकारी

उन्होंने कहा- 

Advertisement

इसमें वो एक सड़क दुर्घटना की शिकार हो गईं, जिसमें कम से कम दो खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अब उनका इलाज चल रहा है। ये आधी टीम थी तो PCB ने इस दुर्घटना और इन खिलाड़ियों के खिलाफ की गई आंतरिक अनुशासनात्मक कार्रवाई को सार्वजनिक नहीं किया। इन खिलाड़ियों ने जो कुछ किया, वह गलत था इसलिये हमने अब एक पूर्णकालिक सीनियर स्तर का सुरक्षा पुलिस अधिकारी टीम के साथ चौबीस घंटे रहने के लिए नियुक्त किया है। 

PCB चीफ ने कहा कि इस दुर्घटना से वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा क्योंकि एक मुख्य खिलाड़ी फातिमा सना घायल हो गयी थीं। हालांकि उन्होंने सना की चोट की गंभीरता के बारे में नहीं बताया। लेकिन सना वनडे श्रृंखला के सभी तीन मैच में खेली थीं जो 23 अप्रैल को समाप्त हुए और इसमें पाकिस्तान की टीम 0-3 से हार गयी थी। सना पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के 26 अप्रैल को हुए पहले मैच में भी खेली थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुकेश और लिरेन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी के लिए सभी विकल्प तलाश रहा AICF

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 28th, 2024 at 23:54 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo