Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 23:45 IST

गुकेश और लिरेन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी के लिए सभी विकल्प तलाश रहा AICF

कनाडा के टोरंटो में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर आए भारत के चेस स्टार डी गुकेश और चीन के ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हो सकता है।

D Gukesh
भारतीय चेस मास्टर डी गुकेश | Image:X/@FIDE_chess
Advertisement

Chess: अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) चीन के चेस ग्रैंड मास्टर डिंग लिरेन और भारत के चेस स्टार डी गुकेश के बीच फिडे वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की मेजबानी के लिए बोली लगाने से पहले सभी विकल्प तलाश रहा है।

AICF के अध्यक्ष नितिन नारंग ने रविवार को पीटीआई से कहा- 

Advertisement

हम बोली लगाने के लिए आंतरिक रूप से हर जरूरी चीज का आकलन कर रहे हैं। हम इसके लिए व्यवस्था संबंधी और वाणिज्यिक हर चीज को समझ रहे हैं। एक बार हम इसके बारे में गहराई से जान लेंगे तो हमें हर चीज की स्पष्टता हो जाएगी, जिसके बाद हम फैसला लेने में सक्षम होंगे। 

नारंग ने कहा कि बोली लगाई जाए या नहीं, इस पर स्पष्टता के बाद ही मेजबान शहर पर फैसला किया जाएगा। शनिवार को शतरंज की वैश्विक नियामक संस्था फिडे ने बहुप्रतीक्षित मैच के लिए संभावित बोलीदाताओं से निविदाएं आमंत्रित कीं थीं। संभावित बोली लगाने वाले के लिए फिडे द्वारा बुनियादी मानदंड को पूरा करना होगा। इसमें वैश्विक निकाय के लिए 8.5 मिलियन डॉलर (लगभग 71 करोड़ रुपये) का बजट और 1.1 मिलियन डॉलर ( लगभग नौ करोड़ रुपये) की सुविधा शुल्क है। टूर्नामेंट की अवधि 25 दिन की है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप सेलेक्शन को लेकर इरफान पठान की बड़ी सलाह, स्पिनर्स को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 28th, 2024 at 23:45 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

5 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo