Advertisement

Updated April 28th, 2024 at 22:29 IST

Ind vs Ban: हिमाचल की छोरी ने बांग्लादेश में मचाया कहर, भारत ने जीत के साथ खोला खाता

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश में 5 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। रेणुका ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Indian Womens Cricket Team Beat Bangladesh in First T20I
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को पहले T20 में हराया | Image:BCCI
Advertisement

Ind vs Ban: देश में इस वक्त IPL चल रहा है, जिसका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट प्रेमी IPL का जमकर आनंद उठा रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए IPL का ये सीजन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके खत्म होने के ठीक बाद भारतीय मेंस क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) को T20 वर्ल्ड कप खेलना है। ये तो रही पुरुष टीम की बात, लेकिन इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) भी क्रिकेट खेल रही है। 

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) इस वक्त बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है, जहां वो मेजबान बांग्लादेश के साथ 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है, जिसकी जीत शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की एक खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले T20 में गेंद के साथ गदर मचाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की, जिन्होंने सिल्हट में खेले गए पहले मुकाबले में 3 विकेट चटकाए हैं और टीम इंडिया को 44 रन से बड़ी जीत दिलाई है। रेणुका ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए रेणुका को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

Advertisement

मैच का लेखा-जोखा 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 का स्कोर बनाया। यास्तिक भाटिया ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। कोई बल्लेबाजी इतना प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। सभी बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 101 रन पर ही रोक दिया। रेणुका और पूजा वस्त्राकर ने मिलकर 5 विकेट लिए। रेणुका को 3, पूजा को 2, जबकि श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: RCB की जीत के बाद आलोचकों को कोहली का करारा जवाब, बोले- ‘वो सभी लोग जो स्ट्राइक रेट...’

Advertisement

Published April 28th, 2024 at 22:29 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

4 घंटे पहलेे
23 घंटे पहलेे
1 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
3 दिन पहलेे
4 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo